IND vs BNG: जीत के बाद जोश में भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ गए बांग्लादेशी, कप्तान ने मांगी माफी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 10, 2020

IND vs BNG: जीत के बाद जोश में भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ गए बांग्लादेशी, कप्तान ने मांगी माफी




  • खेल सोमवारर 10 फरवरी, 2020 |पोटचेफ्सट्रूम बांग्लादेश ने यहां सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में रविवार को मौजूदा चैंपियन भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया। लेकिन पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के खिलाड़ियों ने जोश में होश खो दिया और वह भारत के खिलाड़ियों से भिड़ गए। फील्डिंग के दौरान कई बार आक्रामकता दिखा चुके खिलाड़ियों ने मैच के बाद सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों के सामने जाकर उनसे गाली-गलौच की, जिससे दोनों टीम के खिलाड़ियों में धक्कामुक्की हुई। हालांकि, बांग्लादेशी टीम के कप्तान ने इसके लिए माफी मांगी है।क्रिकेट विश्व कप में जीत को ‘सपना पूरा होना’ बताते हुए बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने अपनी टीम के खिलड़ियों के व्यवहार को लेकर अफसोस जताया और कहा कि जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। मैच के दौरान अपने तेज गेंदबाज शोरीफुल इस्लाम के लिए फील्डिंग करते हुए बांग्लादेश के खिलाड़ी कुछ ज्यादा ही आक्रमकता दिखा रहे थे और हर गेंद के बाद भारतीय बल्लेबाज को कुछ ना कुछ टिप्पणी कर रहे थे। यहां तक कि बांग्लादेश के जीत के करीब पहुंचने के बाद भी इस्लाम को कैमरे के सामने टिप्पणी करते देखे गए। जीत मिलने के बाद खिलाड़ियों ने जो किया उसकी काफी निंदा की जा रही है।













JP Duminy
 

@jpduminy21



 




Amazing scenes here in Potchefstroom as Bangladesh pull off a miraculous victory and are the u/19 world champions.. well fought india.. standard of cricket today and throughout this tournament has been world class.. congrats Bangladesh








 


Embedded video










बंगलादेश के कप्तान अकबर अली ने अपनी टीम के खिलड़ियों द्वारा प्रदर्शित आक्रमकता पर अफसोस जताते हुए कहा जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था। मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उम्र से कहीं अधिक परिपक्वता दिखाते हुए बांग्लादेशी कप्तान अकबर ने कहा, 'हमारे कुछ गेंदबाज भावावेश में थे और ज्यादा उत्साहित हो गए थे। मैच के बाद जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं भारत को बधाई देना चाहूंगा।' अकबर ने कहा, 'यह सपना पूरा होने जैसा है। हमने पिछले दो साल में बहुत मेहनत की है और यह उसी का नतीजा है।'





 




Post Top Ad