दिल्ली हिंसा में मरने वाले लोगों के परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपए : अरविंद केजरीवाल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 27, 2020

दिल्ली हिंसा में मरने वाले लोगों के परिजनों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपए : अरविंद केजरीवाल




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय बृहस्पतिवारर 27 फरवरी, 2020 |नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ऐलान किया कि हिंसा में मरने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा जबकि गंभीर घायलों को दो-दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि हिंसा के दौरान जिनका घर जला है उन्हें 5 लाख का मुआवजा मिलेगा। जिन लोगों की दुकानें जलीं है उन्हें भी 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। कोई भी घायल अगर प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराता है तो उसका खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।  दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिनके पशु जल गए उन्हें पांच हजार प्रति पशु दिया जाएगा, जिनके आधार कार्ड, वोटर कार्ड जले हैं उनके नए दस्तावेज बनाए जाएंगे। इसके लिए कैंप लगेंगे। सीएम ने कहा कि सरकार दंगा पीडि़तों को फ्री में खाना पहुंचाएगी।  हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा रहे हैं। मोहल्लों में शांति और अमन कमेटियां सक्रिय होंगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की तरफ से जो कदम उठा सकते हैं हमने उठाया। कल से हिंसा की वारदात कम हुई है, आज हमने कई मीटिंग की हैं। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को लेकर जब अरविंद केजरीवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ताहिर हुसैन हो या कोई भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। सीएम ने कहा कि जो अगर कोई आम आदमी पार्टी का नेता पकड़ा जाता है तो दोगुनी सजा दी जाए। 







 




Post Top Ad