दिल्ली Election Results: परवेश वर्मा ने मानी हार, कहा- फ्री के लालच में बह गए दिल्ली वाले - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 11, 2020

दिल्ली Election Results: परवेश वर्मा ने मानी हार, कहा- फ्री के लालच में बह गए दिल्ली वाले



  • , मंगलवार 11 फरवरी2020 |नई दिल्ली दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने सभी को पटखनी देते हुए जबरदस्त जीत दर्ज की है। फिलहाल, सत्ताधारी पार्टी आप रुझाने में 60 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं बीजेपी के खाते में 10 से भी कम सीटों आती दिख रही हैं। इन चुनावों परिणामों पर अब बीजेपी नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। अपने चुनाव प्रचार के दौरान लगातार शाहीन बाग पर धारदार बयानबाजी करने वाले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने चुनाव नतीजों के बाद हार स्वीकार करते हुए कहा कि हम नतीजों पर गौर करेंगे। प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली वाले फ्री के प्रभाव में बह गए। हम 5 साल दिल्ली की जनता के मुद्दों को विपक्ष के रूप में उठाते रहेंगे।बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा कि हम दिल्ली सरकार की कमियों को जनता के सामने अच्छे से नहीं रख पाए और इसके लिए आगे और मेहनत करने की जरूरत है। वर्मा ने कहा कि दिल्लीवासी झूठे विज्ञापन और फ्री के प्रवाह में बह गए हैं क्योंकि तीन महीनों से बिजली-पानी का बिल फ्री आ रहा था, बस की यात्रा महिलाओं के लिए मुफ्त थी। परवेश ने कहा कि दिल्ली की जनता को बधाई के साथ कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूं जिन्होंने दिन-रात मेहनत की है।60 से अधिक सीटें जीतेंगेः संजय सिंहवहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने नफरत की राजनीति की नकारा है और प्यार का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि नतीजों ने पूरे देश को संदेश भेजा है कि अब सिर्फ काम के नाम पर राजनीति होगी। उन्होंने कहा कि मनीष और बाकी नेता भी चुनाव जीतेंगे, अभी इंतजार करना होगा। संजय सिंह ने कहा कि आप को 60 से ज्यादा सीटों पर जीत मिलेगी।प्रशांत किशोर ने दिल्ली वालों को दी बधाईरुझानों पर ट्वीट करते हुए आप के रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ट्ववीट कर दिल्ली की जनता को बधाई दी। उन्होंने लिखा कि भारत की आत्मा की रक्षा में साथ देने के लिए दिल्ली की जनता का आभार।हार की समीक्षा करेंगेः गौतम गंभीरदिल्ली से सांसद  गौतम गंभीर ने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को शायद हम भरोसे में नहीं ले पाए लेकिन हमारे प्रयासों में कोई कमी नहीं रही। उन्होंने कहा कि केजरीवालजी से उम्मीद है कि वो दिल्ली को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे। गंभीर ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी को और मेहनत की जरूरत है और हमें जमीन पर उतरकार काम करना होगा।हमने कई उतार-चढ़ाव देखेः संबित पात्रारुझानों पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि हमारी पार्टी ने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है और हमनें कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार से तो हम अभी ही आगे चल रहे हैं जैसी हार पिछली बार हमें मिली थी। संबित ने कहा कि आम आदमी पार्टी से लचीलापन सीखना चाहिए, कांग्रेस से बलिदान सीखना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने बड़े भाई (आप) के लिए अपना सबकुछ कटवा दिया लेकिन बीजेपी से भी परिश्रम सीखने की जरूरत है।





 




Post Top Ad