देश का पहला 5 जी स्मार्टफोन लांच, फीचर्स जान होंगे हैरान  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 24, 2020

देश का पहला 5 जी स्मार्टफोन लांच, फीचर्स जान होंगे हैरान 




  • सोमवार 24 फरवरी, 2020 |नई दिल्ली स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रिलयमी ने 5 जी प्रौद्योगिकी के आने के पहले ही सोमवार को देश का पहला रियलमी एक्स 50 प्रो 5 जी स्मार्टफोन लांच करने की घोषणा की जिसमें डुअल फ्रंट और क्वाड रियर कैमरा है। क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 5 जी मोबाइल प्लेटफॉर्म पर निर्मित यह फोन 4जी और 5 जी दोनों को सपोर्ट करता है। यह दोनों नेटवर्क पर आसानी से स्विच कर सकता है। रियलमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी माधव सेठ ने इस फोन को लाँच करते हुये कहा कि 90 हट्र्ज सुपर अमोलेड स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन एंड्रायड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इसमें छह कैमरे हैं जिसमें 32 एमपी और आठ एमपी का डुअल सेल्फी कैमरा है। 64 एमपी, 12 एमपी, आठ एमपी और ब्लैक एंड व्हाइट क्वाड रियर कैमरा है। इस स्मार्टफोन में पहली बार एलपी डीडीआर 5 और वाई फाई 6 का प्रयोग किया गया है। 4200 एमएएच बैटरी वाले इस स्मार्टफोन में 65 वॉट सुपर डार्ट चार्जिंग की सुविधा दी गयी है जिससे यह फोन फास्ट चार्ज होता है।सेठ ने बताया कि यह फोन आज शाम छह बजे से कंपनी की वेबसाइट और ऑनलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके तीन मॉडल उतारे गये हैं जिसमें 6 जी बी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 37999 रुपये, आठ जीबी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 39999 रुपये और 12 जीबी रैम और 256 जीबी रॉम की कीमत 44999 रुपये है।



Post Top Ad