चेतना फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं चेतना असोसिएट्स लॉ फर्म के कार्यालय का उद्घाटन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 27, 2020

चेतना फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं चेतना असोसिएट्स लॉ फर्म के कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ-- बृहस्पतिवार 27 फरवरी 2020 चेतना फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं चेतना असोसिएट्स लॉ फर्म के कार्यालय के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि  श्री माननीय मोहसिन रजा , श्री ब्रजेश पाठक विधिक न्यायिक मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
श्री सुरेश चंद्र तिवारी कैंट विधायक , श्री संजय गुप्ता क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अवध क्षेत्र , श्री अविनाश त्रिवेदी विधायक बक्शीतालाब आदि तथा अन्य उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियो का जमावड़ा लगा रहा इसके साथ ही साथ प्रदेश के अन्य अधिकारी गण भी उपस्थित रहे । भाजपा तथा क्षेत्रीय राजनीतिक व्यक्तियों के साथ साथ अधिवक्ता श्री विनोद पांडेय , श्री अमरनाथ मिश्रा , श्री नीलू श्रीवास्तव, श्री प्रभात त्रिपाठीअधिवक्तओं की भी भारी उपस्थिति रही जिसके कारण डंडहिया क्षेत्र में डायवर्सन भी देखने को मिला  |
डंडिया बाजार  िस्थित गंगा काम्प्लेक्स में  नवीन कार्यालय का शुभारम्भ माननीय मंत्री मोहसिन रज़ा द्वारा किया गया | चेतना फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा चेतना पांडेय जी तथा उनके सहयोगियों ने सभी अथितियो का अभिनन्दन किया जिसमे मुख्य रूप से  वीरेंद्र गुप्ता ,आशुतोष शुक्ल ,मनोज त्रिवेदी, शरीफ हुसैन  आदि  उपस्थित रहे इसके साथ ही साथ अध्यक्षा चेतना पांडेय जी ट्रस्ट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये जाने वाले कार्यो की विस्तृत जानकारी दी महिलाओ के प्रति होने वाले अत्त्याचारो तथा उन्हें न्याय दिलाने के लिए चेतना असोसिएट्स लॉ फर्म की स्थापना की गयी जिसका मुख्या उद्देश्य गरीब , महिलाओ तथा ऐसे प्रताड़ित व्यक्ति जो न्याय पाने में असमर्थ है वो चेतना लॉ असोसिएट्स लॉ फर्म से सहायता प्राप्त कर सकते है चेतना जी अध्यक्षा होने के साथ साथ एक कुशल अधिवक्ता भी है तथा न्याय दिलाने के इस कार्य उनके साथ उनके अन्य अधिवक्ता सहयोगी भी है जो अपने विशेष क्षेत्र का विशेष अनुभव रखते है महिलाओ के प्रति शारीरिक ,सामाजिक एवं धार्मिक शोषण के विरूद्ध चेतना फाउंडेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यरत रही है नारी के सम्मान के लिए चेतना पांडेय एवं उनके सहयोगी सदैव तत्पर रहते है सहायता तथा न्यायिक परामर्श के लिए कार्यालय पर तथा उनके संपर्क सूत्र पर परामर्श प्राप्त किया जा सकता है


Post Top Ad