चेक इस्तेमाल करने वालोंं के लिए खुशखबरी, - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 6, 2020

चेक इस्तेमाल करने वालोंं के लिए खुशखबरी,




  • बृहस्पतिवार 6 फरवरी, 2020 |नई दिल्ली अब बैंक ग्राहकों को चेक क्लीयर होने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सितंबर से देशभर में चेक ट्रंकेशन सिस्‍टम (सीटीएस) को लागू करने का फैसला किया है जिससे अब आपका चेक बेहद कम समय में क्लियर होगा। अभी यह व्यवस्था केवल बड़े क्‍लीयर‍िंग हाउस में लागू है। केंद्रीय बैंक ने बताया है कि सीटीएस सफल रहा है। इसके कई फायदे देखने को मिले हैं। इसे देखते हुए सितंबर 2020 में देशभर में इसे लागू किया जाएगा। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के दौरान यह घोषणा की।पूरे देश में सीटीएस लाने के साथ ही आरबीआई ने डीपीआई लॉन्च करने की भी बात कही है। देखा गया है कि भारत में डिजिटल पेमेंट बहुत तेजी से बढ़ रहा है। इसे देखते हुए आरबीआई ने कहा है कि जल्द ही डिजिटल पेमेंट्स इन्डेक्स (DPI) लॉन्च किया जाएगा। केंद्रीय बैंक ने स्टेटमेंट में कहा है कि डीपीआई कई मापदंड़ों पर आधारित होगी और विभिन्न डिजिटल पेमेंट मोड्स की पेठ और गहराई को सही से दर्शा सकेगी।स्टेटमेंट में कहा गया है कि डिजिटल पेमेंट्स में पर्याप्त वृद्धि और पेमेंट इकोसिस्टम में निकायों द्वारा मैच्योरिटी पाने के साथ पेमेंट सिस्टम में निकायों के ऑर्डर के अनुसार परिचालन के लिए एक स्व-नियामक संगठन (SRO) का होना जरूरी है। भारतीय रिज़र्व बैंक डिजिटल पेमेंट सिस्टम के लिए अप्रैल 2020 तक एसआरओ की स्थापना के लिए फ्रेमवर्क तैयार करेगा। साथ ही कहा गया है कि एसआरओ रेगूलेटर/सूपरवाइजर और प्लेयर्स के बीच एक द्विमुखी संचार माध्यम की तरह कार्य करेगा।



Post Top Ad