चीन में कोरोना का कहर जारी, जानलेवा वायरस से 24 घंटे में 143 और मरीजों ने की मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 15, 2020

चीन में कोरोना का कहर जारी, जानलेवा वायरस से 24 घंटे में 143 और मरीजों ने की मौत



  • शनिवार 15 फरवरी, 2020 |बीजिंग,  चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित हाेने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 66492 हो गई है और इस घातक विषाणु से अब तक 1523 लोगों की मौत हो गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शनिवार को कहा कि 31 प्रांतो से शुक्रवार तक मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस के 2641 नए मामलों की पुष्टि हुई। सिर्फ शुक्रवार को ही 143 लोगों की मौत हुई है।आयोग के अनुसार हुबेई प्रांत में 139, हेनान में दो और बीजिंग और चोंगकिंग में एक -एक व्यक्ति की मौत हुयी है। तथा संक्रमण के 2277 नये मामले सामने आये है। आयोग ने कहा कि शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर 66492 तक पहुंच गया और 1523 लोग के मौत की पुष्टि हुई है तथा 11053 लोगों की हालत नाजुक बनी हुयी है और 8096 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।वुहान में नये बने अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित 1000 मरीजों को भर्ती कराया गया है। 13 फरवरी को दोपहर बाद पहली खेप के 7 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर निकले, जिनमें सबसे बुजुर्ग मरीज की उम्र 66 साल है और सब से छोटा 33 साल का है। मरीजों के पुनर्वास के लिए अस्पताल हर मरीज के लिए एक विशेष उपचार योजना बना रहा है, जिसमें मनोवैज्ञानिक परामर्श, आहार और जीवन चर्या के अन्य पहलु शामिल हैं।



Post Top Ad