चीन में हालात हुए बेकाबू, कोराेनावायरस के कहर से सड़कों पर चलते-चलते गिरकर मर रहे हैं लोग  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 1, 2020

चीन में हालात हुए बेकाबू, कोराेनावायरस के कहर से सड़कों पर चलते-चलते गिरकर मर रहे हैं लोग 




  • अंतर्राष्ट्रीय08:40 pm शनिवार 1 फरवरी, 2020 बीजिंग चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 259 हो गई है, जबकि 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों में 11,791 लोग संक्रमित हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 1,795 मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है और शुक्रवार रात तक 17,988 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की आशंका थी। हालात इतने भयानक हैं कि सड़क पर लोगों के शव मिल रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह राह चलते लोग बेहोश होकर गिर रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो रही है। ऐसी ही कुछ भयानक तस्वीरें सामने आ रही हैं।चीन के वुहान में एक शख्स मास्क लगाकर साइकिल पर जा रहा था, तभी वह अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरते ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मेडिसन की टीम मौक पर पहुंची तो वह मरा हुआ पाया गया। चश्मदीदों का कहना है कि साइकिल वाले राहगीर की मौत कोरोना वायरस की वजह से हुई है, क्योंकि इन दिनों ऐसे ही चलते-फिरते लोग मारे जा रहे हैं।शुक्रवार को 2,102 नए मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं 5,019 नए संदिग्ध मामले सामने आए हैं और 46 मौतें हुई हैं। हुबेई प्रांत में 45 लगों की और चोंगकिंग म्यूनिसिपैलिटी में एक की मौत हुई है। कुल 136,987 लोगों के करीबी संपर्को में होने का पता चला है। आयोग ने कहा कि उनमें से 6,509 को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई, जबकि 118,478 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं। बीबीसी के मुताबिक, अमेरिका के स्वास्थ्य मामलों के सेक्रेटरी एलेक्स अजार ने कहा कि हुबेई प्रांत से लौटने वाले लोगों को 14 दिन के लिए अलग रखा जाएगा, जबकि चीन के अन्य हिस्सों से आने वालों को समान अवधि के लिए खुद की स्थिति की निगरानी करने दी जाएगी। ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और न्यूजीलैंड सभी के द्वारा लक्षणों की निगरानी करने और छूत से बचने के लिए लोगों को दो सप्ताह की निगरानी में रखने की उम्मीद है।




Post Top Ad