चीन की एक बीमारी से भारत को करोड़ों का नुकसान होने के बने हालात, व्यापारी छोड़ने लगे शहर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 5, 2020

चीन की एक बीमारी से भारत को करोड़ों का नुकसान होने के बने हालात, व्यापारी छोड़ने लगे शहर




  • अजब गज़ब बुधवारर 5 फरवरी बहुत, 2020 नई दिल्ली-बीजिंग - चीन में 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स में कोरोनावायरस संक्रमण के 3,887 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 65 लोगों की मौत हुई है। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के हवाले से बताया कि सभी मौतें हुबेई प्रांत में हुई हैं। उधर, कोरोनावायरस की चपेट में सूरत का हीरा (डायमंड) उद्योग भी आ गया है। इस वायरस के प्रभाव चीन से सटे हांगकांग के बाजार में भी देखने को मिल रहा है। हांगकांग भारतीय हीरा कारोबारियों के लिए एक बड़ा बाजार है। अभी हांगकांग ने वायरस के चलते स्कूल-कॉलेज को मार्च के पहले सप्ताह तक बंद कर दिया है। रत्न और आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) के रीजनल चेयरमैन दिनेश नवाडिया ने कहा कि सूरत से हर साल हांगकांग के लिए 50,000 करोड़ रुपये के पॉलिश्ड हीरों का निर्यात किया जाता है। यह भारत से हीरों के कुल निर्यात का 37 फीसदी है। हांगकांग में सूरत के जिन कारोबारियों के दफ्तर हैं, वो भारत वापस आ रहे हैं। नवाडिया ने कहा कि यदि स्थिति नहीं सुधरती है तो इससे सूरत का हीरा उद्योग बुरी तरह प्रभावित होगा। सूरत का हीरा उद्योग देश में आयातित 99 फीसदी कच्चे हीरो की पॉलिश करता है। अगले दो महीने (फरवरी और मार्च) में सूरत के हीरा उद्योग को 8,000 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है।गत दिवस भी 431 मरीज गंभीर रूप से बीमार हो गए और 262 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। चीन में कोरोनावायरस के पुष्टि हुए मामलों की संख्या मंगलवार के अंत तक 24,324 तक पहुंच गए थे, आयोग ने कहा कि इस बीमारी से कुल 490 लोगों की मौत हुई है। आयोग ने कहा कि 3,219 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और 23,260 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है।ठीक होने के बाद कुल 892 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। मंगलवार के अंत तक, हांगकांग के विशेष प्रशासनिक क्षेत्र (एसएआर) में एक की मौत सहित 18 मामलों की पुष्टि हुई है जबकि मकाउ एसएआर में 10 और ताइवान में 11 मामलों की पुष्टि हुई है।






 




Post Top Ad