CAA के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प एवं पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 23, 2020

CAA के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़प एवं पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले




  • मुख्य समाचार

  • दिल्ल रविवार 23 फरवरी, 2020 |नई दिल्ली  संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। मौजपुर के पास सीएए के समर्थक और विरोधियों के बीच पत्थरबाजी हुई, पथराव में एक लड़का घायल हो गया है जिसे पुलिस अस्पताल ले गई है। पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है। नियंत्रण में करने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले भी दागे। कबीर नगर में भी विरोध प्रदर्शन जारी है।  मौजपुर में जहां बीजेपी नेता कपिल मिश्रा के समर्थक जमा हैं वहां से महज आधा किलोमीटर दूर जाफराबाद में सीएए के विरोधी जमा हैं। सीएए के समर्थकों और विरोधियों के बीच जारी टकराव के चलते दिल्ली मेट्रो (DMRC) ने मौजपुर ओर बाबरपुर मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया है। बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि जाफराबाद प्रदर्शन के विरोध में और CAA के समर्थन में वह रोड पर उतरे हैं। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे।







Now at Muajpur in suport of CAA

मौजपुर चौक पर जाफराबाद के सामने

कद बढ़ा नहीं करते
एड़ियां उठाने से
CAA वापस नहीं होगा
सड़कों पर बीबियाँ बिठाने से pic.twitter.com/yUC5BOBR6H



 


— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 23, 2020

कपिल मिश्रा ने विडियो ट्वीट कर कहा है, 'मौजपुर चौक पर जाफराबाद के सामने, कद बढ़ा नहीं करते एड़ियां उठाने से, CAA वापस नहीं होगा, सड़कों पर बीबियां बिठाने से।' एक अन्य ट्वीट में कपिल मिश्रा ने कहा, 'दिल्ली में दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे।' इससे पहले कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर लोगों से सीएए के समर्थन में रोड पर उतरने की अपील की। बताया जा रहा है कि सीएए के विरोध और समर्थन में प्रदर्शन के चलते पूरा मौजपुर चौराहा ब्लॉक हो गया है।बता दें कि उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जाफराबाद में सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शनिवार रात से जारी है। आज मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिया गया। इस प्रदर्शन में करीब 500 लोग पहुंचे, जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं। इस दौरान सीलमपुर को मौजपुर तथा यमुना विहार से जोड़ने वाली सड़क जाम कर दी गई। महिलाओं के हाथ में तिरंगा था और वे ‘आजादी' के नारे लगा रही थीं। उन्होंने कहा कि वे तब तक नहीं हटेंगी जब तक केन्द्र सीएए को वापस नहीं ले लेता। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती सहित इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।





 


Post Top Ad