बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने जनपदीय एवं नोडल अधिकारियों को दिए* *दिशा निर्देश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 19, 2020

बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने जनपदीय एवं नोडल अधिकारियों को दिए* *दिशा निर्देश

लखनऊ बुधवार 19 फरवरी 2020        प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने बोर्ड परीक्षा को पूर्णतया नकल विहीन तथा शुचितापूर्वक संपादित कराए जाने हेतु आज यहां योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय सचल दल, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए। श्रीमती आराधना शुक्ला ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों का नियमित निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करें तथा परीक्षा के प्रश्न पत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं के रखरखाव, सुरक्षा एवं शुचिता व्यवस्था को सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्रों की निरीक्षण आख्या शिक्षा निदेशक तथा सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज को प्रतिदिन ससमय अवश्य उपलब्ध कराएं तथा आवश्यकतानुसार दूरभाष पर भी इन अधिकारियों से संपर्क में रहें।


      प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया कि समस्त संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष ध्यान रखा जाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा से संबंधित समस्त शासनादेशों एवं निर्देशों का पालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि संबंधित जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक से जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक, मनिट्रिंग सेल के नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट के नाम और मोबाइल नंबर की सूची प्राप्त कर अपने पास अवश्य रखें।
     प्रमुख सचिव ने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि जिस कक्षा में परीक्षा संचालित हो रही है उनमें सीसीटीवी, वॉइस रिकॉर्डर, राउटर क्रियाशील हों। परीक्षा केंद्रों पर अवांछित व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित है, यदि किसी परीक्षा केंद्र पर ऐसा पाया जाए तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। 
     प्रमुख सचिव माध्यमिक श्री आर रमेश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में किसी भी स्थिति में कक्ष निरीक्षकों की संख्या दो से कम ना हो। उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय कंट्रोल सेंटर से प्रदेश के समस्त परीक्षा केंद्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
     विशेष सचिव श्री राजेश कुमार द्वारा आज दिनांक 19.02.2020 तक सम्पन्न परीक्षाओं की आॅनलाइन माॅनीटरिंग, राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम में उपस्थित होकर की गई एवं कन्ट्रोल रूम में प्रदर्शित कमियों का तत्काल निवारण किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये।
    वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा श्री आर0 रमेश कुमार, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री राजेश कुमार एवं श्री उदयभान त्रिपाठी, संयुक्त सचिव श्री जयशंकर दुबे, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री विनय कुमार पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


Post Top Ad