BCCI अध्यक्ष का बड़ा फैसला, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 16, 2020

BCCI अध्यक्ष का बड़ा फैसला, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया




  • खेल रविवारर 16 फरवरी, 2020 |नई दिल्ली दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में जल्द ही टीम इंडिया उतरने वाली है, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इसपर बड़ा फैसला ले लिया है। खबरों के मुताबिक अगले साल 2021 में इंग्लैड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम सरदार पटेल स्टेडियम में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी। दिल्ली में हुई बैठक में गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी डे-नाइट टेस्ट खेलने का फैसला लिया है।बता दें सरदार पटेल स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है। मोटेरा में इसे 700 करोड़ की लागत में बनाया गया है। इस स्टेडियम में एक साथ 1।10 लाख लोग मैच देख सकते हैं। बता दें सरदार पटेल स्टेडियम ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा है। इस आलीशान स्टेडियम में 6 कॉरपोरेट बॉक्स, 4 ड्रेसिंग रूम के अलावा तीन प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं। इस स्टेडियम में LED लाइट्स लगी हुई हैं, जहां डे-नाइट टेस्ट देखने और खेलने का अलग ही मजा होगा।इसके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे-नाइट टेस्ट खेलने का फैसला भी लिया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कुछ समय पहले कहा था कि उनकी टीम आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिन-रात्रि टेस्ट खेलने के लिए तैयार है।बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, 'हां, ऑस्ट्रेलिया में भारत दिन-रात्रि टेस्ट खेलेगा। जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।' गांगुली ने साथ ही कहा कि बोर्ड भविष्य में हर श्रृंखला में एक दिन-रात्रि टेस्ट के आयोजन का प्रयास करेगा। भारत ने अपना पहला दिन-रात्रि टेस्ट पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला था और इस मुकाबले में आसान जीत दर्ज की थी।बता दें ऑस्ट्रेलिया दौर पर दिन-रात्रि टेस्ट का स्थल अभी तय नहीं है लेकिन गुलाबी गेंद के मैच की मेजबानी पर्थ या एडिलेड को मिलने की संभावना है। इस बीच पता चला है कि भारत आईपीएल के बाद श्रीलंका में तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा। अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए टीम इंडिया के पास ये अच्छा मौका होगा।




Post Top Ad