बजट से शेयर बाजार में कोहराम, सेसेंक्स करीब एक हजार अंक लुढ़का, निफ्टी में बड़ी गिरावट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 1, 2020

बजट से शेयर बाजार में कोहराम, सेसेंक्स करीब एक हजार अंक लुढ़का, निफ्टी में बड़ी गिरावट




  • बिज़नेस02:43 pm शनिवार 1 फरवरी, 2020 मुंबई संसद में शनिवार को पेश 2020-21 के आम बजट में शेयर बाजार के लिए कोई खास प्रावधान नहीं होने से कोहराम मच गया और बाम्बे शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक करीब एक हजार अंक तक लुढ़कने के बाद फिलहाल 408 अंक नीचे है। एनएसई का निफ्टी भी 200 अंक गिरकर 12 हजार अंक से नीचे आ गया।कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स गत दिवस के 40,723.49 अंक की तुलना में 40,753.18 अंक पर मजबूत खुला और 40,905.78 अंक तक चढ़ गया, लेकिन बजट पेश होने के बाद बिकवाली के दबाव में आ गया और करीब एक हजार अंक लुढ़कर नीचे में 39,930.46 अंक तक उतर गया। सेंसेक्स वर्तमान में 408 अंक नीचे 40,315.90 अंक पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का निफ्टी वर्तमान में 11,829.55 अंक पर 132.55 अंक नीचे कारोबार कर रहा है। बजट से पहले शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 174 और Nifty 63 अंकों का नुकसान देखने को मिला। बजट भाषण से ऐन पहले बाजार में तेजी दिखी। सेंसेक्स 122.26 अंकों की तेजी के बाद 40,845.75 पर कारोबार करने लगा है। वहीं निफ्टी भी हरे निशान पर आ गया। बता दें बजट की वजह से आज शेयर बाजार में शनिवार होने के बावजूद मार्केट खुला हुआ है। 2015 में भी बजट के दिन शनिवार होने के बावजूद बीएसई पर ट्रेडिंग हुई थी। सामान्य तौर पर शनिवार-रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है।






 




Post Top Ad