बजट पढ़ते-पढ़ते बिगड़ने लगी थी निर्मला सीतारमण की तबीयत, पाैने 3 घंटे भाषण देकर रचा इतिहास-देखें तस्वीरें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 1, 2020

बजट पढ़ते-पढ़ते बिगड़ने लगी थी निर्मला सीतारमण की तबीयत, पाैने 3 घंटे भाषण देकर रचा इतिहास-देखें तस्वीरें



08:29 pm शनिवार 01 फरवरी, 2020 |नई दिल्ली - लाेकसभा में शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नए दशक का पहला बजट पेश किया और उन्होंने करीब पौने तीन घंटे तक बजट भाषण पढ़ा। यह संसदीय इतिहास में अब तक का संभवत: सबसे लंबा बजट भाषण रहा। श्रीमती सीतारमण के बजट भाषण के दौरान सदन के भीतर की कुछ महत्वपूर्ण झलकियां इस प्रकार है :-**श्रीमती सीतारमण लगातार दूसरी बार बजट पेश करने वाली पहली महिला वित्त मंत्री बनीं। श्रीमती सीतारमण पीली साड़ी पहनकर सदन पहुंची थी और उनके हाथों में लाल रंग का थैला था, जिसमें बजट की प्रति थी। पहले चमड़े के सूटकेस में बजट की प्रति रखकर लाने की परम्परा थी, जिसे पिछली बार श्रीमती सीतारमण ने बदल दिया था।




** दो घंटे 34 मिनट लगातार बोलने के बाद वित्त मंत्री ने पानी का घूंट भरा, लेकिन वह खुद भाषण जारी रखने में असहज महसूस करने लगी और चार मिनट के भीतर उन्हें चार बार पानी के घूंट भरने पड़े। बगल में बैठे नितिन गडकरी ने उन्हें कुछ मुंह में रखने को दिया, उसके बावजूद वह असहज महसूस करती रहीं और बार-बार रूमाल से चेहरे पोंछे।


** उनकी यह स्थिति देखकर तृणमूल कांग्रेस की डॉ. काकोली घोष दस्तीकार उनके पास पहुँच गयीं, लेकिन वित्त मंत्री ने कहा कि वह ठीक हैं। सदस्यों की राय पर श्रीमती सीतारमण ने कहा कि बजट का शेष हिस्सा सदन पटल पर रखा हुआ समझा जाये।




Post Top Ad