बजट के झटके के बाद शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 40 हजार के पार, निफ्टी 150 अंक चढ़ा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 4, 2020

बजट के झटके के बाद शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 40 हजार के पार, निफ्टी 150 अंक चढ़ा



11:41 am मंगलवार 4 फरवरी, 2020 मुंबई बजट के बाद मिले झटके से शेयर बाजार अब उबर गया है। मजबूत विदेशी संकेतों से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में जोरदार लिवाली से शेयर बाजार गुलजार रहा। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 40,380 के ऊपर चला गया और निफ्टी भी 150 अंक से ज्यादा उछला। सुबह 10.14 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 502.36 अंकों यानी 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 40,374.67 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी पिछले सत्र से 148.45 अंकों यानी 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 11,856.35 पर कारोबार कर रहा था।इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले जोरदार तेजी के साथ 40,178.74 पर खुला और 40,382.51 तक उछला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले तेजी के साथ 11,786.25 पर खुला और 11,857.10 तक चढ़ा।पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 136.78 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के बाद 39,872.31 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 62.60 अंक यानी 0.53 फीसदी की बढ़त के बाद 11,724.05 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली गिरावट पर खुला था। सेंसेक्स 15.27 अंक यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के बाद 39,720.26 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 8.85 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के बाद 11,653 के स्तर पर खुला था।


Post Top Ad