Auto Expo 2020 टाटा मोटर्स का जलवा, ये शानदार कारें बनीं आकर्षण का केंद्र  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 5, 2020

Auto Expo 2020 टाटा मोटर्स का जलवा, ये शानदार कारें बनीं आकर्षण का केंद्र 




  • बिज़नेस बुधवारर 5 फरवरी, 2020 नई दिल्ली  ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा मोटर्स छाया हुआ है। टाटा के पैवेलियन में प्रदर्शित शानदार कारें लोगों को काफी आकर्षित कर रही हैं। इनमें से कुछ मॉडल्स बेहद खास हैं। इन खास कारों में टाटा की बहुप्रतीक्षित 7-सीटर एसयूवी Gravitas भी शामिल है। इसके अलावा मिनी एसयूवी Tata HBX का नियर प्रॉडक्शन मॉडल और Tata Sierra इलेक्ट्रिक का कॉन्सेप्ट भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। टाटा मोटर्स ने साल 2019 में हुए जिनेवा मोटर शो में इसे टाटा बजार्ड नाम से पेश किया था। मार्केट में यह कार टाटा ग्रैविटस नाम से आएगी। यह हैरियर एसयूवी का 7-सीटर वर्जन है। पीछे तीसरी लाइन की सीट देने के लिए इसकी लंबाई को हैरियर के मुकाबले थोड़ा बढ़ाया गया है। हैरियर के मुकाबले इसकी रूफ पीछे की तरफ थोड़ी ऊंची है और साइड विंडो को भी बड़ा किया गया है। इसमें भी हैरियर वाला बीएस6 2.0-लीटर इंजन मिलेगा, जो 170hp का पावर और 350Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है।यह टाटा मोटर्स की मिनी एसयूवी है। इसे बाजार में नेक्सॉन के नीचे की रेंज में उतारा जाएगा। ऑटो एक्सपो में इसका नियर प्रॉडक्शन मॉडल (काफी हद तक फाइनल मॉडल) पेश किया गया है। इसमें टाटा हैरियर की स्टाइल में डीआरएल दिए गए हैं। इसमें टाटा की लेटेस्ट IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का यूज हुआ है।सिएरा एसयूवी ने फिर की वापसीटाटा मोटर्स की 90 के दशक में आने वाली सिएरा एसयूवी ने एक बार फिर वापसी की है। ऑटो एक्सपो में टाटा ने सिएरा नाम से इलेक्ट्रिक एसयूवी का कॉन्सेप्ट पेश किया है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी अल्ट्रॉज वाले ALFA प्लैटफॉर्म पर आधारित है। यह तीन दरवाजे वाली कार है। इसमें दाहिने तरफ रियर डोर नहीं दिया गया है। इसके अलावा इसका इंटीरियर भी यूनीक है। सिएरा में पीछे की तरफ रियर बेंच के साथ लाउंज जैसा सीटिंग एरिया है। इसके पावरट्रेन के बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।हैरियर एसयूवी का बीएस6 मॉडल लॉन्च ऑटो एक्सपो में टाटा ने हैरियर एसयूवी का बीएस6 मॉडल लॉन्च कर दिया। बीएस6 में अपग्रेड होने के साथ ही इसकी कीमत भी 25-30 हजार रुपये तक बढ़ गई है। टाटा हैरियर की शुरुआती कीमत अब 13.69 लाख रुपये है। बीएस6 के साथ ही कंपनी ने हैरियर में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी शामिल कर दिया है। टाटा हैरियर का बीएस6 इंजन 170hp का पावर जेनरेट करता है, जबकि बीएस4 वर्जन में यह 140hp का पावर जेनरेट करता था।




Post Top Ad