अकाली सरकार के समय खरीदी गई 30 करोड़ की स्पोट्र्स किटों के मामले की 30 दिन में जांच की जाए मुकम्मल: राणा सोढी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 27, 2020

अकाली सरकार के समय खरीदी गई 30 करोड़ की स्पोट्र्स किटों के मामले की 30 दिन में जांच की जाए मुकम्मल: राणा सोढी



  • पंजाब बृहस्पतिवार 27 फरवरी, 2020 |चंडीगढ़ पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने आज विधानसभा में बताया कि राज्य में खेल किटों और जिम के सामान के वितरण में खामियों के तथ्यों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने 30 करोड़ रुपए मूल्य के खऱीदे खेल सामान के मामले में तथ्यों की जांच की जिम्मेदारी खेल विभाग को सौंपने का ऐलान करते हुए कहा कि यह जाँच 30 दिनों के अंदर-अंदर मुकम्मल की जाए। बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में राणा सोढी ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान राज्य में खेल किटों और जिम के सामान के वितरण में ख़्ाामियों सम्बन्धी कई मामले सामने आए हैं जिस कारण खेल सामान के वितरण की जांच करवानी जरूरी हो जाती है। विधायक पवन कुमार टीनू के सवाल कि सरकार द्वारा अभी तक खिलाडिय़ों को खेल किटें क्यों नहीं बाँटी गई, के जवाब में राणा सोढी ने कहा कि सरकार की ऐसी कोई नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के दौरान जो खेल किटें और जिम का सामान बांटा गया है, उस संबंधी बहुत सी शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि यह खेल किटें और जिम का सामान किस-किस क्लब को दिया गया और किस आधार पर दिया गया, इस सम्बन्धी कोई रिकॉर्ड नहीं है और मामले की गंभीरता और 30 करोड़ रुपए की बड़ी राशि से हुई खऱीद के सम्मुख इसकी जांच करवानी जरूरी है।इससे पहले विधायक द्वारा वर्ष 2019-20 के दौरान खिलाडिय़ों को दी गई सुविधाओं और खेल विंगों में शामिल किए गए खिलाडिय़ों की संख्या संबंधी सवाल पूछा गया जिसका जवाब देते हुए खेल मंत्री ने बताया कि वर्ष 2019-20 सैशन के दौरान खेल विंगों में कुल 4140 खिलाडिय़ों को जुलाई, 2019 और इसके बाद दाखि़ल किया गया। उन्होंने बताया कि विंगों में शामिल रैज़ीडैंशियल खिलाडिय़ों को 200 रुपए और डे-स्कॉलर खिलाडिय़ों को 100 रुपए प्रति खिलाड़ी प्रति दिन की दर से ख़ुराक/रिफ्रैशमैंट, प्रशिक्षण और खिलाडिय़ों के विभिन्न खेलों से सम्बन्धी सामान मुहैया करवाया जाता है। खेल मंत्री ने बताया कि रेजीडेंशियन खिलाडिय़ों को रहने, खाने-पीने, डॉक्टरी सहायता और पढऩे-लिखने की मुफ़्त सुविधा भी मुहैया करवाई जाती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पढ़ाई में कमज़ोर खिलाडिय़ों के लिए ट्यूशन का ख़ास प्रबंध भी किया जाता है



Post Top Ad