AAP ने जताई EVM में गड़बड़ी की आशंका, वोट प्रतिशत जारी नहीं करने पर EC पर उठाए सवाल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 9, 2020

AAP ने जताई EVM में गड़बड़ी की आशंका, वोट प्रतिशत जारी नहीं करने पर EC पर उठाए सवाल




  • मुख्य समाचार

  • दिल्ली रविवारर 09 फरवरी , 2020 |नई दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस घटना का संज्ञान लेने की अपील करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, 'ईवीएम जो सील होने के बाद सीधे स्ट्रॉग रूम में ले जानी चाहिए, अभी भी कुछ अधिकारियों के पास हैं। यह बाबरपुर की घटना है। इसी तरह की घटना विश्वास नगर की बताई जा रही है।' 











Sanjay Singh AAP


@SanjayAzadSln




चुनाव आयोग इस घटना का संज्ञान ले ये किस जगह EVM उतारी जा रही है आस पास तो कोई सेंटर है नही।







Twitter Ads info and privacyसंजय सिंह ने कहा, 70 विधानसभा का मत बताने में कितना समय लगता है। कुछ पक रहा है। चुनाव आयोग को इस पर जवाब देना चाहिए। जो वीडियो मैंने ट्वीट किया उसमें दिख रहा है कि ईवीएम सड़क पर उतारी जा रही हैं। रिजर्व ईवीएम को सड़क पर लेकर कैसे घूम सकते है। एक-एक विधानसभा की मॉनिटरिंग मैं खुद कर रहा था। मनोज तिवारी कह रहे हैं कि ईवीएम का रोना मत रोइये, क्यों कह रहे हो भाई। कुछ गड़बड़ किया है तो बता दीजिये। उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा, चुनाव संपन्न होता है बड़े-बड़े राज्यों का एक घंटे में मत प्रतिशत आ जाता है। दिल्ली के चुनाव को खत्म हुए 24 घंटे हो गए चुनाव आयोग मत प्रतिशत क्यों नही बता रहा? जब चुनाव आयोग ने मतदान का प्रतिशत नही बताया तो भाजपा के महामन्त्री को मत का प्रतिशत कैसे पता चल गया? मनोज तिवारी को चुनाव की तारीख भी घोषणा से पहले पता चल गई थी। जब बैलेट पेपर से लोकसभा का चुनाव होता था उस वक्त भी मत का प्रतिशत एक घंटे में पता चल जाता था अब तो तकनीक इतनी आगे जा चुकी है फिर भी 24 घंटे लग गए।'















Arvind Kejriwal
 

@ArvindKejriwal



Absolutely shocking. What is EC doing? Why are they not releasing poll turnout figures, several hours after polling? https://twitter.com/arvindgunasekar/status/1226409155650555905 








Arvind Gunasekar@arvindgunasekar


 

It’s almost 17 hours since the completion of the poll, EC yet to give final voter turnout data for #DelhiAssemblyElections2020.

Officials say “data being revised, final polling percentage will be made public by today evening.”








Twitter Ads info and privacyमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा, 'ये चौंकाने वाला है। चुनाव आयोग क्या कर रहा है? मतदान के कई घंटे बाद भी वे मतदान के आंकड़े जारी क्यों नहीं कर रहे हैं?' 










Post Top Ad