92 लाख रुपए वेतन पाता था भारतवंशी बैंकर, कैंटीन से सैंडविच चुराने के आरोप में निलंबित - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 5, 2020

92 लाख रुपए वेतन पाता था भारतवंशी बैंकर, कैंटीन से सैंडविच चुराने के आरोप में निलंबित




  • अजब गज़बबुधवार 5 फरवरी, 2020 लंदनक्या अपने कभी किसी उच्च पद पर बैठे अधिकारी को कोई खाने का सामान चोरी करते हुए देखा या सुना है लेकिन जो मामला सामने आया है इसे पढ़कर आप भी हैरान हो जाएंगे। ऑफिस की कैंटीन से सैंडविच चुराने के बाद एक उच्च स्तरीय बैंकर को कंपनी ने निलंबित कर दिया है।31 वर्षीय पारस शाह, सालाना 9 करोड़ से अधिक कमाते हैं, जिन्हें यूरोप, मिडल ईस्ट और अफ्रीका में सिटी ग्रुप के हेड के पद से हटा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बैंक ने पारस को कई आरोपों के बाद निलंबित कर दिया, जिनमें से एक ऑफिस की कैंटीन से खाना चुराना भी है।हालांकि, यह पता नहींं चल पाया है कि पारस ने अब तक कैंटीन से कितने सैंडविच चुराए या कथित रूप से खाना चुराने का मामला कब सामने आया था। पारस शाह बैंक के सबसे बड़े क्रेटिड ट्रेडर में शुमार थे। वे यूरोप के अलावा मध्य-पूर्व एशिया और अफ्रीका में बांड की ट्रेडिंग करने वाले विभाग का नेतृत्व करते थे। इसके अलावा वे सिक्योरिटी और रिक्स मैनेजमेंट के क्षेत्र में भी काम करते थे।मिली जानकारी के अनुसार पारस शाह ने बाथ यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ऑनर्स की डिग्री लेने के बाद अपने करियर की शुरुआत एचएसबीसी से की थी। इसके अलावा उन्होंने गोल्डमैन साक्स समूह में भी काम किया। साल 2017 में वह सिटी बैंक के साथ जुड़े और बांड ट्रेडिंग करने वाले विभाग की कमान संभाली।




Post Top Ad