9 साल की उम्र में पढ़ाई छूटी, 105 साल की उम्र में अम्मा ने पाए 74.5 प्रतिशत अंक  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 5, 2020

9 साल की उम्र में पढ़ाई छूटी, 105 साल की उम्र में अम्मा ने पाए 74.5 प्रतिशत अंक 




  • अजब गज़ब बुधवारर 5 फरवरी, 2020 |तिरुवनंतपुरम - कहते हैं कि पढ़ाई की उम्र नहीं होती कुछ लोग इस प्रकार के मुकाम हासिल कर लेते हैं कि सब लोगों को उन पर फख्र होता है। इस प्रकार का ही मुकाम हासिल किया है केरल के परक्कुलम की 105 साल की भागीरथी अम्मा ने। केरल साक्षरता मिशन की परीक्षा पास करने वाली सबसे उम्रदराज महिला बन गई हैं। अम्मा ने नवंबर में कक्षा 4 के स्तर की परीक्षा में हिस्सा लिया था। उन्होंने 74.5 फीसदी अंकों के साथ इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। 9 साल की उम्र में भागीरथी अम्मा की पढ़ाई छूट गई थी। तब वह कक्षा 3 में थीं। पांच बच्चों की मां और 13 बच्चों की दादी भागीरथी ने केरल राज्य सरकार द्वारा प्रदेश साक्षरता को 100 प्रतिशत बनाने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया था। भागीरथी के 6 बच्चे और 16 पोते-पोतियां हैं। नौ साल की उम्र में भागीरथी की मां का निधन हो गया था। इसके बाद भाई-बहनों के पालन-पोषण के लिए उन्होंने कक्षा तीसरी में पढ़ाई छोड़ दी थी। अब जब उनके सभी बच्चों की शादी हो गई, तो उन्होंने केरल साक्षरता मिशन की मदद से परीक्षा दी। भागीरथी अम्मा की चार बेटियां और दो बेटे हैं। उनके बच्चों में से एक की और 16 पोते-पोतियों में से तीन की मौत हो चुकी है। भागीरथी के पति की मौत 70 साल पहले हो चुकी है। वे हमेशा से पढ़ना चाहती थीं मगर पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण ऐसा नहीं कर सकीं।






 



 




Post Top Ad