24 घंटे चली मुठभेड़ के बाद थाईलैंड मॉल में गोलीबारी करने वाला सनकी सैनिक ढेर, 21 लोगों को उतारा था मौत के घाट  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, February 9, 2020

24 घंटे चली मुठभेड़ के बाद थाईलैंड मॉल में गोलीबारी करने वाला सनकी सैनिक ढेर, 21 लोगों को उतारा था मौत के घाट 






रविवार 09 फरवरी, 2020 |बैंकॉक थाईलैंड के एक मॉल में गोलीबारी कर कम से कम 21 लोगों को मौत के घाट उतारने वाला बंदूकधारी आखिरकार मारा गया। पुलिस के साथ उसकी यह मुठभेड़ करीब 24 घंटे चली। ‘क्राइम सप्रेशन डिवीजन’ के प्रमुख जीराभोब भुरिदेज ने बताया कि हमलावर करीब '30 मिनट पहले' (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात दो बजे से) मारा गया।स्वास्थ्य मंत्री और पुलिस प्रमुख दोनों ने बंदूकधारी के मारे जाने की पुष्टि की है। हमलावर ने पूर्वोत्तर थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर स्थित एक मॉल में शनिवार को गोलीबारी की थी। हमलावर का नाम सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा था, जो एक सैनिक था।बंदूकधारी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट कर, ''क्या मुझे आत्मसमर्पण करना चाहिए'' और ''कोई भी मौत से नहीं बच सकता'' जैसी बातें लिखी थी। फेसबुक वीडियो में (बाद में जिसे हटा दिया गया) हमलावर सेना का हेलमेट पहने हुए खुली जीप में सवार दिख रहा था और कह रहा था, ''मैं थक गया हूं. मैं अब उंगलियों को और नहीं दबा सकता।''इस बीच, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अस्पताल में भर्ती घायलों में से 10 की हालत गंभीर है, जिससे मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।


Post Top Ad