उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 17, 2020

उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें

 शुक्रवार 17 जनवरी 2020, 10:51 PM] Manvi Media: जनपद गोण्डा के विकास खण्ड नवाबगंज की ग्राम पंचायत बहादुरा के प्रधान तथा उसके अंतर्गत आने वाले समस्त वार्डों के सदस्यों के निर्वाचन हेतु समय सारिणी जारी
लखनऊ -17 जनवरी, 2020
राज्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तर प्रदेश श्री मनोज कुमार ने बताया कि उ0प्र0 के जनपद गोण्डा के विकास खण्ड नवाबगंज की ग्राम पंचायत बहादुरा के प्रधान तथा उसके अंतर्गत आने वाले समस्त वार्डों के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण निर्वाचन हेतु समय सारिणी जारी कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का दिनांक 23-24 जनवरी, 2020 को समय (पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक), नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक 27 जनवरी, 2020 को समय (पूर्वाह्न 10ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक 28 जनवरी, 2020 को समय (पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक), प्रतीक आवंटन का दिनांक 28 जनवरी, 2020 को समय (अपराह्न 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान का दिनांक 03 फरवरी, 2020 को समय (पूर्वाह्न 08ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक) एवं मतगणना का दिनांक 05 फरवरी, 2020 को समय (पूर्वाह्न 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) निर्धारित किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सम्बन्धित जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अपने जिले की सार्वजिनक सूचना 18 जनवरी, 2020 को निर्गत करेगेें और उसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को तत्काल भेजेंगे। ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्योें के रिक्त स्थनों/पदों पर निर्वाचन हेतु रिक्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा 20 जनवरी, 2020 को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी। इस निर्वाचन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार कराया जाए। और सम्बन्धित गाँवों में मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जाएगी। सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा।  सार्वजनिक सूचना निर्गत होने के साथ ही नामांकन पत्रों का विक्रय प्रारम्भ हो जाएगा। उक्त उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश पंचायतराज ( सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा।
श्री कुमार ने बताया कि प्रधान व सदस्य ग्राम पंचातयों के नामांकन पत्र दाखिल करने, इनकी जाँच करने व उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। जारी समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
[1/17, 10:52 PM] Manvi Media: उ0प्र0 के समस्त जनपदों में ग्राम पंचायातों के प्रधानों तथा सदस्यों के रिक्त स्थानों/पदों 
पर उप निर्वाचन हेतु समय सारिणी जारी 
लखनऊ -17 जनवरी, 2020
राज्य निर्वाचन आयुक्त, उत्तर प्रदेश श्री मनोज कुमार ने बताया कि उ0प्र0 के समस्त जनपदों में ग्राम पंचायातों के प्रधानों तथा सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों जो मा0 न्यायालय के स्थानादेश से बाधित न हांे, पर उप निर्वाचन हेतु समय सारिणी जारी कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों को जमा करने का दिनांक 23-24 जनवरी, 2020 को समय (पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 04ः00 बजे तक), नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का दिनांक 27 जनवरी, 2020 को समय (पूर्वाह्न 10ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापस लेने का दिनांक 28 जनवरी, 2020 को समय (पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक), प्रतीक आवंटन का दिनांक 28 जनवरी, 2020 को समय (अपराह्न 03ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान का दिनांक 03 फरवरी, 2020 को समय (पूर्वाह्न 08ः00 बजे से अपराह्न 05ः00 बजे तक) एवं मतगणना का दिनांक 05 फरवरी, 2020 को समय (पूर्वाह्न 08ः00 बजे से कार्य की समाप्ति तक) निर्धारित किया गया है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सम्बन्धित जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) अपने जिले की सार्वजिनक सूचना 18 जनवरी, 2020 को निर्गत करेगेें और उसकी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को तत्काल भेजेंगे। ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं सदस्योें के रिक्त स्थनों/पदों पर निर्वाचन हेतु रिक्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का पूर्ण विवरण देते हुए निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा 20 जनवरी, 2020 को सार्वजनिक सूचना निर्गत की जाएगी। इस निर्वाचन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार कराया जाए। और सम्बन्धित गाँवों में मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जाएगी। सार्वजनिक जानकारी हेतु ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, तहसील कार्यालय और जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सूचना पट्ट पर यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा।  सार्वजनिक सूचना निर्गत होने के साथ ही नामांकन पत्रों का विक्रय प्रारम्भ हो जाएगा। उक्त उप निर्वाचन उत्तर प्रदेश पंचायतराज ( सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली, 1994 के अनुसार सम्पन्न होगा।
श्री कुमार ने बताया कि प्रधान व सदस्य ग्राम पंचातयों के नामांकन पत्र दाखिल करने, इनकी जाँच करने व उम्मीदवारी वापस लेने, चुनाव चिन्ह आवंटन तथा मतगणना का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा। परिणाम की घोषणा भी सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी। जारी समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
[1/17, 10:53 PM] Manvi Media: अन्र्तजनपदीय स्थानान्तरण हेतु आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि
 28 जनवरी, 2020 तक बढ़ी


लखनऊ: 17 जनवरी, 2020


उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के अध्यापकों के अन्र्तजनपदीय स्थानान्तरण हेतु आॅनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 28 जनवरी, 2020 तक बढ़ा दी गई है। इस सम्बंध में शासन द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
डाॅ0 द्विवेदी ने बताया कि उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के अध्यापकों के अन्र्तजनपदीय स्थानान्तरण हेतु आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2020 निर्धारित की गयी थी जिसे बढ़ाकर 28 जनवरी, 2020 कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पारस्परिक अन्तरजनपदीय स्थानान्तरण हेतु काउन्सिलिंग का आयोजन एवं आॅनलाइन आवेदन पत्रों का परीक्षण/सत्यापन का कार्य 30 जनवरी, 2020 से 05 फरवरी, 2020 के मध्य किया जायेगा। शेष समय सारिणी यथावत रहेगी।
[1/17, 10:56 PM] Manvi Media: प्रवर अधीक्षक, डाकघर, लखनऊ मण्डल ने प्राणि उद्यान के 02 वन्यजीवों
का अंगीकरण किया


मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, उत्तर प्रदेष सर्किल ने सौंपा  
95 हजार रूपये का चेक 
लखनऊ: 17 जनवरी, 2020
नवाब वाजिद अली षाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में आज प्रवर अधीक्षक, डाकघर, लखनऊ मण्डल, लखनऊ ने प्राणि उद्यान के 02 वन्यजीवों का अंगीकरण किया। अंगीकृत किये गये वन्यजीवों में तेंदुआ का 06 माह हेतु एवं मगरमच्छ का 01 वर्श हेतु अंगीकरण किया गया। यह जानकारी प्राणि उद्यान निदेशक, श्री आर0के0 सिंह ने आज यहां दी।
श्री आर0के0 सिंह ने बताया कि मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, उत्तर प्रदेष सर्किल ने 95000 रूपये का चेक सौंपा। उन्होंने बताया कि प्राणि उद्यान के क्षेत्रीय वन अधिकारी, श्री संजीव जौहरी की उपस्थिति में उक्त वन्यजीवों को अंगीकरण किया गया। 
इस अवसर पर श्री के0के0 सिन्हा, मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल, उ0प्र0 सर्किल, श्री के0के0 यादव, निदेषक, डाक सेवायें, डाकघर, लखनऊ मण्डल, लखनऊ, श्री आर0के0 वर्मा, महानिदेषक, वित्त, डाकघर, लखनऊ मण्डल, लखनऊ एवं श्री आलोक ओझा, प्रवर अधीक्षक, डाकघर, लखनऊ मण्डल, लखनऊ उपस्थित थे।
[1/17, 10:58 PM] Manvi Media: ऊर्जा संरक्षण में ‘एस्को की भूमिका तथा वित्त पोषण में जोखिम से राहत’ 
विषय पर कार्यशाला का आयोजन
लखनऊ: 17 जनवरी, 2020


यूपीनेडा मुख्यालय में आज ‘एस्को की भूमिका तथा वित्त पोषण में जोखिम से राहत’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न उद्योगों, बैंकों, होटल तथा एनर्जी सर्विसेज कम्पनी (एस्को) द्वारा प्रतिभाग किया गया।
निदेशक, यूपीनेडा श्री भवानी सिंह खंगारौत ने कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में निवेश की बढ़ी क्षमता होने के बावजूद विकास धीमा है। ऊर्जा संरक्षण परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए प्रमुख बाधाओं में से एक ‘वित्त पोषण संस्थानों (एफआई) में ऊर्जा संरक्षण की सीमित समझ है। वित्तीय संस्थानों (एफआई) के अवरोधों को ध्यान में रखते हुए ब्यूरो आॅफ एनर्जी एफिसिएन्सी द्वारा ऊर्जा संरक्षण परियोजनाओं के वित्त पोषण हेतु विभिन्न योजनाओं को विकसित किया गया है जिसके बारे में तकनीकी सत्र में विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने उल्लेख किया कि सभी संगठनों को ऊर्जा दक्षता के लिए प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंनें शिमला नगर निगम का उदाहरण देते हुए कहा कि शिमला नगर निगम ने अपने सभी पम्पों को ऊर्जा दक्ष पम्पों में बदल दिया गया है तथा ऊर्जा बचत के विभिन्न उपयों को लागू करके 20 प्रतिशत से अधिक ऊर्जा की बचत की है।
ईईएसएल के उप महाप्रबन्धक श्री आलोक मिश्रा ने ‘‘ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं के लिए एनर्जी सर्विस कम्पनी (एस्को) की भूमिका एवं उद्देंश्य’’ के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि एस्को उद्योग/संस्था में ऊर्जा दक्ष उपकरणों की स्थापना स्वयं के निवेश से कर ऊर्जा की बचत करता है जिससे संस्था पर वित्तीय भार नहीं पड़ता। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इलेक्ट्रिक वाहनों तथा उनके चार्जिंग हेतु बुनियादी ढाॅचें विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंनें बताया कि ईईएसएल अब इलेक्ट्रिक वाहन परियोजना के लिए एस्को के रूप में सुविधा प्रदान कर रहा है। 
सिडबी के मुख्य तकनीकी विशेषज्ञ श्री पी.आर.रेड्डी, ने वित्त पोष्षण में जोखिम को साझा करने के लिए एस्को की सहायता हेतु आंशिक जोखिम साझेदारी सुविधा योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी गारंटी ऋण का 75 प्रतिशत होगी। सिडबी विभिन्न बैंकों का आंशिक जोखिम साझाकरण योजना के तहत वित्त पोषण में सहायता कर रहा है। श्री रेड्डी ने यह भी अवगत कराया कि लघु एवं मध्यम उद्योग सेक्टर से सम्बन्धित उद्योगों को ऊर्जा दक्षता संबंधी परियोजनाओं के लिए दी जा रही विभिन्न सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु आगे आना चाहिए, जिससे वे अपनी लागत भी कम कर सकेंगे।
यूपीएसडीए के वरिष्ठ ऊर्जा सलाहकार श्री गिरीश कुमार ने ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) की योजना ‘ऊर्जा दक्षता कार्यक्रमों के लिए आंशिक जोखिम गारंटी एव उद्यम पूॅजी कोष (वेन्चर कैपिटल फण्ड)’ के बारे में बताया। यूपीएसडीए प्रभारी श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव ने यूपीएसडीए की भूमिका एवं गतिविधियों के बारे में चर्चा की। प्रभारी ईसीबीसी, यूपीनेडा श्री राम कुमार ने ईसीबीसी कार्यक्रम एवं उत्तर प्रदेश में इसके क्रियान्वयन के बारे में चर्चा की।
कार्यक्रम में सचिव एवं मुख्य परियोजना अधिकारी यूपीनेडा श्री अनिल कुमार ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपीनेडा श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव ने सभी विषय विशेषज्ञों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
[1/17, 11:00 PM] Manvi Media: राज्य संग्रहालय लखनऊ के निदेशक ने किया कला अभिरूचि पाठ्यक्रम का उद्घाटन


संग्रहालय ज्ञान का वातायन, गौरवमयी अतीत का संरक्षक एवं भविष्य का शिक्षक है-डाॅ0 आनन्द कुमार सिंह
लखनऊ: 17 जनवरी, 2020


*उत्तर प्रदेश संग्रहालय के निदेशक डाॅ0 आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि कला अभिरूचि पाठ्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न नागरिकों को अपनी भारतीय कला एवं संस्कृति से परिचित कराना होता है। आज के आधुनिक युग में व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने में अधिक रूचि दिखाते हैं किन्तु यदि हम अपनी संस्कृति की वास्तविकता को मूलरूप से देखने एवं समझने का प्रयास नही करेंगे तो हमारा ज्ञान अपूर्ण है।
डाॅ0 आनन्द कुमार सिंह ने आज राज्य संग्रहालय लखनऊ की शैक्षिक प्रसार योजना के अन्तर्गत ‘कला अभिरूचि पाठ्यक्रम’ का शुभारम्भ संग्रहालय सभागार में किया। निदेशक ने बताया कि संग्रहालय ज्ञान का वातायन, गौरवमयी अतीत का संरक्षक एवं भविष्य का शिक्षक है। निदेशक द्वारा बताया गया कि समय-समय पर संग्रहालय द्वारा इस प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
मुख्य वक्ता के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो0 शैलेन्द्र नाथ कपूर ने ‘‘भारतीय कला का मर्म’’ विषय पर बताया कि कला हमारा जीवन्त अतीत है। मानव जीवन में तीन सम्बंधों मनुष्य का प्रकृति से सम्बंध, मनुष्य का मनुष्य एवं अन्य जीवों से सम्बंध तथा मनुष्य का अतीन्द्रिय सत्ता के साथ आस्था का सम्बंध का सर्वाधिक उपयोग है।
इस अवसर पर प्रो0 शैलेन्द्र नाथ कपूर, श्री श्यामानन्द उपाध्याय, चन्द्रभाल मिश्रा, पूर्व अधीक्षणविद् भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, इन्दु प्रकाश पाण्डेय, डाॅ0 संगीता शुक्ला, विभागाध्यक्ष, नवयुग कन्या महाविद्यालय, श्री राजीव त्रिवेदी, डाॅ0 राम विनय के अतिरिक्त उ0प्र0 संग्रहालय निदेशालय, उ0प्र0 राज्य पुरातत्व निदेशालय, राज्य संग्रहालय एवं लोक कला संग्रहालय के कर्मियों के साथ-साथ विभिन्न विद्यार्थियों एवं संभ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।


Post Top Ad