श्री अशोक कटारिया रोड सेफ्टी क्लब का करेंगे शुभारम्भ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 9, 2020

श्री अशोक कटारिया रोड सेफ्टी क्लब का करेंगे शुभारम्भ

31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह-2020 का आयोजन 11 जनवरी से

सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस तथा परिवहन विभाग के कर्मी होंगेे पुरस्कृत- धीरज साहू

 

लखनऊ: बृहस्पतिवार 09 जनवरी 2020

      उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आगामी 11 से 17 जनवरी तक 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह-2020 का आयोजन किया जायेगा। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)   श्री अशोक कटारिया 11 जनवरी को यहां गोमतीनगर स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय में रोड सेफ्टी क्लब का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर गुड सेमेरिटन सम्मान समारोह का भी आयोजन किया जायेगा।

     यह जानकारी परिवहन आयुक्त श्री धीरज साहू ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के दृष्टिगत विद्यालयों में स्थापित किये जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया जायेगा, इसके साथ ही आॅनलाइन डीलर टेªड सर्टिफिकेट तथा नम्बर पोर्टिबिलिटी योजना का भी लोकार्पण परिवहन मंत्री द्वारा किया जायेगा। 

परिवहन आयुक्त ने बताया कि 11 जनवरी को आयोजित होने वाली कार्यशाला में सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए अच्छा कार्य करने वाले एनजीओ व वक्ताओं द्वारा अपना प्रजन्टेशन प्रस्तुत किया जायेगा। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को गोल्डेन आॅवर में चिकित्सालय पहुंचाने वाले नेक आदमी (गुड सेमेरिटन) व सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मियों तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। 

Post Top Ad