शर्मनाकः रिश्वत नहीं दी तो 4 साल के बच्चे की उम्र लिख दी 104 साल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 21, 2020

शर्मनाकः रिश्वत नहीं दी तो 4 साल के बच्चे की उम्र लिख दी 104 साल




  • अजब गज़ब06:56 pm मंगलवार 21 जनवरी, 2020 बरेली सरकारें भले ही जनता के हर काम आनलाइन व पारदर्शी तरीके से किए जाने का दावा कर रही हैं, लेकिन सिस्टम के अंदर तक जड़ जमाए भ्रष्टाचार की हकीकत अभी भी भयावह बनी हुई है। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भी रिश्वतखोरी का एक हैरानीजनक मामला सामने आया है, जहां बर्थ सर्टिफिकेट के लिए कथित रूप से रिश्वत नहीं मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान ने एक 4 चार साल के बच्चे के उम्र 104 साल लिख दी।इस मामले की सुनवाई करते हुए अब बरेली की एक अदालत ने आरोपी बीडीओ और ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं। वादी पक्ष के अधिवक्ता राजीव सक्सेना ने मंगलवार को बताया कि शाहजहांपुर के बेला गांव के पवन कुमार ने करीब दो माह पहले अपने भतीजे शुभ (चार वर्ष) और संकेत (दो वर्ष) का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) सुशील चंद्र अग्निहोत्री और ग्राम प्रधान प्रवीण मिश्र ने आवेदक से प्रति जन्म प्रमाण पत्र 500 रुपये रिश्वत मांगी। पवन ने इनकार किया तो दोनों ने मिलकर गड़बड़ी की। सक्सेना ने बताया कि दोनों बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र तो बना लेकिन शुभ की जन्मतिथि 13 जून 2016 के स्थान पर 13 जून 1916 लिख दी गई। वहीं, संकेत की जन्म तिथि 6 जनवरी 2018 की जगह 6 जनवरी 1918 दर्ज करके प्रमाण-पत्र जारी कर दिए।अधिवक्ता ने बताया कि जिला प्रशासन से कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने उनके माध्यम से बरेली की विशेष अदालत में अर्जी दी थी। खुटार क्षेत्र इसी अदालत के कार्यक्षेत्र में आता है। विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण)—द्वितीय मुहम्मद अहमद खां ने मामले की सुनवाई के बाद गत 17 जनवरी को शाहजहांपुर के खुटार थाना पुलिस को आरोपित बीडीओ और ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज करके मामले की तफ्तीश किए जाने के आदेश दिये। खुटार थाना प्रभारी तेजपाल सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के आदेश की प्रति उन्हें मंगलवार को प्राप्त हो गयी है और इसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।




Post Top Ad