सीएए को लेकर राहुल गांधी पर हमलावर अमित शाह, बोले-इटालियन भाषा में ट्रांसलेट करके भेज दूं कानून - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 3, 2020

सीएए को लेकर राहुल गांधी पर हमलावर अमित शाह, बोले-इटालियन भाषा में ट्रांसलेट करके भेज दूं कानून






मुख्य समाचार


राष्ट्रीय04:32 pm शुक्रवार 3 जनवरी, 2020 जोधपुर- यहां आयोजित रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि आपने (राहुल गांधी) कानून पढ़ा है तो चर्चा करने के लिए आ जाइए और अगर नहीं पढ़ा है तो मैं इतालवी भाषा में इसका अनुवाद करके भेज सकता हूं। अमित शाह ने ये बयान कांग्रेस की तरफ से सीएए के विरोध में किए जा रहे प्रचार को लेकर दिया है।  अमित शाह ने सावरकर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए कांग्रेस पार्टी वीर सावरकर जैसे महान व्यक्तित्व के खिलाफ बोल रही है। कांग्रेसियों को खुद पर शर्म आनी चाहिए।  रैली में अमित शाह ने लोगों से बीजेपी के द्वारा सीएए का समर्थन जताने के लिए जारी किए गए टोल-फ्री नंबर पर मिस्ट कॉल भी कराई। इस दौरान शाह ने कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा। साथ ही शाह ने कांग्रेस पर सावरकर के अपमान का आरोप भी लगाया।शाह ने कहा, 'गहलोत साहब, हमने तो आपके घोषणा पत्र से एक पॉइंट उठाकर उसपर अमल कर लिया, और आप उसका विरोध कर रहे हैं। ये सब बाद में करिएगा, कोटा में जो बच्चे हर रोज मर रहे हैं उसकी चिंता कर लीजिए, माताओं की हाय लग रही है।' अमित शाह बोले कि कांग्रेस, ममता दीदी, एसपी, बसपा, केजरीवाल एंड कंपनी सभी इस कानून (सीएए) का विरोध कर रहे हैं। इन सभी को मैं चुनौती देता हूं कि वो साबित करें इससे किसी अल्पसंख्यक को नुकसान होगा।  अमित शाह ने यह भी कहा- आपके (शरणार्थियों) के अच्छे दिन आ गए हैं, क्योंकि अब आप भारत के नागरिक बन गए हैं। विपक्ष कुछ भी कहे लेकिन मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि जो आए हैं ये देश उनका भी उतना है, जितना मेरा है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में लगातार हिंदुओं की संख्या कम हो रही है, कांग्रेस ने भले ही अपने पूर्व के नेताओं के वचन पर अमल नहीं किया लेकिन हम करेंगे।




Post Top Ad