राजधानी में अघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट ने विशाल भंडारे का आयोजन एवं गरीबो को कम्बल वितरण - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 9, 2020

राजधानी में अघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट ने विशाल भंडारे का आयोजन एवं गरीबो को कम्बल वितरण

लखनऊ 6:30 p.m. बृहस्पतिवार 9 जनवरी 2020लखनऊ, अघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट बहुत समय से गरीबो के कल्याण के लिए कार्य करती आ रही है आज ट्रस्ट द्वारा अंसल गोल्फ सिटी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमे आस पास के गांव के  द्वारा प्रसाद को ग्रहण किया गया एवं गरीबों को कंबल वितरण किया गया , अघोरेश्वर बाबा किनाराम  के जयकारे लगेअघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 15 में जिलों में कंबल वितरण किया गयाराजधानीवासी बताते है कि हनुमान जयंती से शुरू भंडारे का आयोजन हर सप्ताह के मंगलवार को भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है और भक्तो एवं गरीबो द्वारा प्रशाद का लुफ्त उठाया जाता रहा है,राजधानी वासी और आस पास के जिलों के लोग बताते हैं कि अघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट गरीबो के लिए कपड़े , लड़कियों की शादियों में भी योगदान करता है, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अघोरेश्वर बाबा किनाराम चैरिटेबल ट्रस्ट उत्तर प्रदेश के लगभग 15 जिलो में गरीबो को कम्बल वितरण कर रहा है इसकी शुरुआत 31दिसम्बर से हुई,31 दिसम्बर से 8 जनवरी तक 15 हज़ार कम्बल का वितरण किया है और ट्रस्ट के अध्य्क्ष मनीष पाण्डेय बताते है कि यह कार्यक्रम पूरी जनवरी चलता रहेगा , राजधानी और आस पास के जिलों में कोई गरीब ठंड की वजह से रात जग कर नही गुजरेगा , बताते है कि उनकी टीम काम कर रही है पता करती रहती है कि जरूरतमंदो को कम्बल पहुँचाया जाता है,8जनवरी को कम्बल वितरण हो रहा था  संवाददाता मनोज सोनी जी द्वारा प्रबन्धक ट्रस्टी सैयद मरूफ मियां से बात की तो उन्होंने बताया कि आज लोहिया हॉस्पिटल , पोलोटेक्निक , और गोमती नगर विस्तार की मलिन बस्तियों में.    हनुमान सेतु ,1090 , चारबाग , कैसरबाग , हुसैनगंज    कम्बल वितरण हुआ ,ट्रस्ट के श्रीमती डोला पांडे, शिवानी और बृजेश सहित सदस्यगण आदि मौजूद रहे,कम्बल पाने वाले लोगो से जब बात की तो उन्होने कहा इस ठंड में ये ट्रस्ट भगवान बन कर उनके लिए कम्बल दे रहा था ठंड है कंबल पाकर सभी गरीबोंं के चेहरे खिल गए गरीबों ने ट्रस्ट को और ट्रस्ट केेे लोगों को बहुत आशीष दिया/ एक बूढ़ी दादी ने कहा आज के जमाने मे ऐसा बहुत कम ही लोग करते है ट्रस्ट के लोगो को धन्यवाद कहा


Post Top Ad