प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020: आपके कार्यों से मुझे प्रेरणा मिलती है- पीएम मोदी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 24, 2020

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020: आपके कार्यों से मुझे प्रेरणा मिलती है- पीएम मोदी




  • 12:04 pm शुक्रवार 24 जनवरी , 2020 |नई दिल्ली पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 के वितरण के दौरान 49  बच्चों से बातचीत की है। पीएम मोदी ने इस दौरान कई बड़ी बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि आपके साहसिक कार्यों से मुझे भी प्रेरणा मिलती है। मैं आपनी कहानी सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा। इसके बाद पीएम मोदी  ने आज 1700 आर्टिस्ट, गेस्ट और कल्चरल आर्टिस्ट और एनएसएस के वॉलेंटियर्स से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि जिंदगी में कई चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें अमल में लाना जरूरी होता है। आपको बता दें कि बीते दिनों बाल पुरस्कार से स्म्मानित बच्चों से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी मुलाकात की थी।पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले आप सभी का परिचय जब हो रहा था, तो मैं सच में हैरान था। इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में जो प्रयास किए, जो काम किया है, वो अदभुत है। उन्होंने कहा कि इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ करके दिखाया है, उसके बाद आपको और कुछ अच्छा करने की इच्छा होगी। एक प्रकार से ये जिंदगी की शुरुआत है। आपने मुश्किल परिस्थितियों में साहस दिखाया, किसी ने अलग-अलग क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त की हैं।पीएम ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा था- कर्तव्य पर बल। ज्यादातर हम अधिकार पर बल देते हैं। आप अपने समाज के प्रति, राष्ट्र के प्रति अपनी ड्यूटी के लिए जिस प्रकार से जागरूक हैं, ये देखकर गर्व होता है। आप सब कहने को तो बहुत छोटी आयु के हैं, लेकिन आपने जो काम किया है उसको करने की बात तो छोड़ दीजिए, उसे सोचने में भी बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं।उन्होंने कहा कि आप युवा साथियों के साहसिक कार्यों के बार में जब भी मैं सुनता हूं तो मुझे भी प्रेरणा मिलती है। आप जैसे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ही इन राष्ट्रीय पुरस्कारों का दायरा बढ़ाया गया है।बता दें कि इन बच्चों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।





 




Post Top Ad