पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का आरोपी ऋषिकेश देवडीकर धनबाद से गिरफ्तार, आज होगी पेशी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 10, 2020

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का आरोपी ऋषिकेश देवडीकर धनबाद से गिरफ्तार, आज होगी पेशी




  • मुख्य समाचार

  • राष्ट्रीय09:28 am शुक्रवार 10 जनवरी, 2020 धनबाद वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड के एक आरोपी को कर्नाटक के बेंगलुरु से आए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने झारखंड की धनबाद जिला पुलिस के सहयोग से कतरास थाना क्षेत्र के भगत मुहल्ले में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने आज यहां बताया कि बेंगलुरु पुलिस ने वर्ष 2017 में एक सामाजिक संस्था से जुड़े चार लोगों की हत्या के एक मामले में छानबीन करने और अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी का गठन किया था। उन्हाेंने बताया कि एसआईटी को सटीक इनपुट मिली थी कि इस मामले का एक आरोपी धनबाद जिले के कतरास थाना क्षेत्र में नाम बदलकर रह रहा है।कौशल ने बताया कि बेंगलुरु से आई एसआईटी टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कल देर रात कतरास थाना क्षेत्र के भगत मुहल्ले में छापेमारी की और मुरली उर्फ राजेश उर्फ ऋषिकेश देवडीकर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कमरे से सनातन धर्म की कुछ पुस्तकों के साथ ही कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं। पूछताछ में उसने वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश के हत्या मामले में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ऋषिकेश के तार एक अतिवादी हिंदू संगठन से भी जुड़े हैं। पहचान छुपा कर रह रहा था आरोपी44 साल का आरोपी ऋषिकेश देवडीकर उर्फ मुरली धनबाद के कतरास इलाके में एक पेट्रोल पंप पर पहचान छुपाकर रह रहा था। फिलहाल हत्याकांड से जुड़े सबूतों की तलाश में उसके घर की तलाशी ली जा रही है। उसे आज न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा। वह गौरी लंकेश की हत्या की साजिश में शामिल था।




Post Top Ad