पाकिस्तान में हिंदू समुदाय का उत्पीड़न जारी, सिंध में माता रानी की मूर्ति से तोड़फोड़  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 27, 2020

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय का उत्पीड़न जारी, सिंध में माता रानी की मूर्ति से तोड़फोड़ 




  • 11:45 am सोमवार 27 जनवरी, 2020 इस्लामाबाद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अल्पसंख्यकों के खिलाफ वहां भेदभाव का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर वहां कुछ लोगों ने मंदिर पर हमला किया है। जानकारी के मुताबिक, सिंध प्रांत में माता रानी भातियानी मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। इसी महीने वहां पवित्र धर्मस्थल ननकाना साहिब पर भी पत्थरबाज़ी की गई थी। पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न लगातार जारी है। ताजा जानकारी के अनुसार सिंध प्रांत के एक मंदिर पर भीड़ ने हमला कर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया। भीड़ ने वहां मौजूद लोगों से मारपीट भी की। बता दें कि सितंबर महीने में सिंध में ही एक और हिंदू मंदिर में कट्टरपंथियों ने तोड़फोड़ की थी। इतना ही नहीं, कुछ दिनों पहले सिखों के सबसे पवित्र गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर भी कट्टरपंथियों की भीड़ ने हमला किया था। पाकिस्तान की एक पत्रकार ने इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने लिखा कि सिंध में अब एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई। थारपरकर के चाचरो में भीड़ ने माता रानी भातियानी मंदिर में पवित्र मूर्ति और ग्रंथों को नुकसान पहुंचाया।धर्म परिवर्तन में सिंध सबसे आगेपाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू लड़कियों को अगवा कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने की घटनाएं अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल में ही सिंध प्रांत के जैकोबाबाद से एक हिंदू लड़की का अपहरण कर जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया। बाद में एक मुस्लिम लड़के के साथ उसका निकाह भी करवा दिया गया। बाद में खुलासा हुआ कि उस लड़की अरोक कुमारी का धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवक अली रजा के साथ निकाह करा दिया गया। धर्म परिवर्तन के बाद अरोक कुमारी को अलीजा नाम दिया गया।



Post Top Ad