पाक में हिंदू युवती को किडनैप किए जाने का भारत ने जताया कड़ा विरोध, पाक अधिकारी तलब - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 28, 2020

पाक में हिंदू युवती को किडनैप किए जाने का भारत ने जताया कड़ा विरोध, पाक अधिकारी तलब




  • 08:47 pm मंगलवार 28 जनवरी 2020 नई दिल्ली - सरकार ने पाकिस्तान में हिंदू युवती को विवाह मंडप से अगवा किए जाने के मामले में कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए मंगलवार को यहां पाकिस्तानी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया।सूत्रों ने बताया कि सरकार ने पाकिस्तान के कराची प्रांत से करीब 215 किलोमीटर दूर मटियारी जिले में 25 जनवरी को एक हिंदू युवती को विवाह मंडप से अगवा किये जाने के मामले में कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए पाकिस्तानी दूतावास के वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया है। उन्हाेंने बताया कि थारपरकार सिंध प्रांत में 26 जनवरी को माता रानी भतियानी मंदिर में तोड़-फोड़ को लेकर भी आपत्ति जताई गई है। सरकार ने पाकिस्तान सरकार से मामले की जांच करने और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय समेत अपने सभी नागरिकों की सुरक्षा तथा कल्याण के लिए ‘तत्काल कार्रवाई’ करने को कहा है। पाकिस्तान सरकार को इस तरह के नीच एवं जघन्य कृत्य के दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए तत्काल कदम उठाने को भी कहा गया है।



Post Top Ad