नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम का कमाल, आईपीएस पत्नी बनी पति की 'बॉस'  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 20, 2020

नोएडा में कमिश्नरी सिस्टम का कमाल, आईपीएस पत्नी बनी पति की 'बॉस' 




  • राष्ट्रीय12:43 pm सोमवार 20 जनवरी, 2020 नोएडा देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर नोएडा में आईपीएस पत्नी होगी, आईपीएस पति की 'बॉस'। यह सब कमाल है जिले में हाल ही में लागू हुए पुलिस कमिश्नरी सिस्टम का। पत्नी वृंदा शुक्ला और पति अंकुर अग्रवाल दोनों आईपीएस हैं। बचपन में अंबाला में पड़ोसी थे। हाई स्कूल तक दोनों अंबाला के ही जीसस एंड मेरी स्कूल में साथ-साथ ही पढ़े भी। पहले विदेश में नौकरी की, नौकरी छोड़कर आईपीएस बने और फिर परिणय सूत्र में बंध गए।वृंदा शुक्ला अब तक लखनऊ स्थित पुलिस महानिदेशालय (मुख्यालय) में नियुक्त थीं। वृंदा को अब गौतमबुद्ध नगर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू होते ही यहां तैनाती दे दी गई है। पद मिला पुलिस उपायुक्त यानि डीसीपी (महिला सुरक्षा)। वृंदा के पति अंकुर अग्रवाल को एक महीने पहले ही गौतमबुद्ध नगर जिले में नगर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात किया गया था। कमिश्नरी सिस्टम लागू हुआ तो आईपीएस पत्नी का यहां तैनाती मिलते ही रुतबा बढ़ना लाजिमी था। सो बढ़ भी गया। इस नए सिस्टम में आईपीएस पति यानि अंकुर अग्रवाल अब अतिरिक्त या फिर अपर पुलिस उपायुक्त (एडिश्नर डीसीपी) कहे जाएंगे।मतलब डीसीपी पत्नी वृंदा पति अंकुर की अब बॉस होंगी। दोनों ने अमेरिका में एक निजी कंपनी में नौकरी करने के दौरान ही भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी बनने की तैयारी शुरू कर दी थी। वृंदा को 2014 में दूसरे प्रयास में आईपीएस का नागालैंड काडर मिल गया। इसके दो साल बाद ही उनके पति अंकुर अग्रवाल को 2016 में बिहार आईपीएस कैडर हासिल हो गया। दोनों ने पिछले ही साल फरवरी में शादी की है।




Post Top Ad