निर्भया मामले के दोषियों को फांसी की सजा सुनाने वाले जज का हुआ तबादला - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 23, 2020

निर्भया मामले के दोषियों को फांसी की सजा सुनाने वाले जज का हुआ तबादला




  • 05:44 pm Jan 23, 2020 नई दिल्ली दिल्ली में 2012 के निर्भया सामूहिक बलात्कार एवं हत्या मामले में फांसी की सजा पाए 4 दोषियों के खिलाफ हाल ही में डेथ वारंट जारी करने वाले सत्र न्यायाधीश का तबादला कर दिया गया है। दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जिला न्यायाधीश, पटियाला हाउस कोर्ट को लिखे गए एक पत्र में कहा गया है कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सतीश कुमार अरोड़ा का स्थानांतरण एक वर्ष के लिए प्रतिनियुक्ति के आधार पर उच्चतम न्यायालय में अतिरिक्त रजिस्ट्रार के पद पर किया गया है।अरोड़ा स्थानांतरण से पहले निर्भया बलात्कार मामले के अलावा अन्य मामलों की सुनवाई कर रहे थे। मामले को जल्द ही किसी अन्य न्यायाधीश को सौंपे जाने की संभावना है। अभी तक यह माना जा रहा है कि चारों दोषियों को फांसी एक फरवरी को सुबह 6 बजे होनी है।दोषियों दो बार जारी हुआ डेथ वारंटनिर्भया के दोषियों को पिछले एक महीने में दो बार चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी हो गया है, पहले 22 जनवरी को फांसी देने का फैसला दिया लेकिन दोषी मुकेश की दया याचिका के चलते फांसी की सजा टल गई और इसे एक फरवरी कर दिया गया। निर्भया के दोषी फांसी की सजा को टालने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं। पहले विनय की ओर से सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दायर की गई, फिर मुकेश ने भी ऐसा ही किया लेकिन बारी-बारी से दोनों की याचिकाओं को खारिज कर दिया गया। 





 
 




Post Top Ad