नए स्तर को छू कर लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 416 अंक टूटा, निफ्टी 12250 के नीचे बंद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 20, 2020

नए स्तर को छू कर लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 416 अंक टूटा, निफ्टी 12250 के नीचे बंद




  • बिज़नेस2:44 am सोमवार 20 जनवरी, 2020 मुंबई कच्चे तेल में तेजी के बीच बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को एक प्रतिशत लुढ़ककर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए।बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 416.46 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट में 41,528.91 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 121.60 अंक यानी 0.98 फीसदी टूटकर कारोबार की समाप्ति पर 12,230.75 अंक पर रहा। यह दोनों सूचकांकों का 09 जनवरी के बाद का निचला स्तर है।चौतरफा बिकवाली के बीच मझौली और छोटी कंपनियों पर कम दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,618.86 अंक पर और स्मॉलकैप 0.39 प्रतिशत टूटकर 14,651.17 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पौने पाँच प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के तीन प्रतिशत, ओएनजीसी के करीब ढाई प्रतिशत और टीसीएस तथा एनटीपीसी के दो फीसदी से अधिक की गिरावट में रहे। पावरग्रिड में पौने चार फीसदी और भारती एयरटेल में करीब दो फीसदी की तेजी रही।






 




Post Top Ad