मुख्यमंत्री ने हिन्दी फीचर फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वाॅरियर’  को प्रदेश में एस0जी0एस0टी0 से मुक्त करने का निर्णय लिया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 14, 2020

मुख्यमंत्री ने हिन्दी फीचर फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वाॅरियर’  को प्रदेश में एस0जी0एस0टी0 से मुक्त करने का निर्णय लिया

 

तानाजी मालुसरे की वीरता और उनके त्यागपूर्ण जीवन से अधिक से 

अधिक लोग प्रेरणा प्राप्त कर सकें, इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने लिया यह निर्णय 

लखनऊ मंगलवार14 जनवरी, 2020


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हिन्दी फीचर फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वाॅरियर’ को प्रदेश में राज्य माल और सेवा कर (एस0जी0एस0टी0) से मुक्त करने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी। ज्ञातव्य है कि फीचर फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वाॅरियर’ छत्रपति शिवाजी महाराज के साहसी एवं समर्पित सेनापति तानाजी मालुसरे की वीर गाथा पर आधारित है। तानाजी मालुसरे की वीरता और उनके त्यागपूर्ण जीवन से अधिक से अधिक लोग प्रेरणा प्राप्त कर सकें, इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी ने यह निर्णय लिया है।
उत्तर प्रदेश में इस फीचर फिल्म को कर-मुक्त करने के सम्बन्ध में फिल्म के सह निर्माता एवं सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री अजय देवगन ने मुख्यमंत्री जी से अनुरोध किया था। इस फिल्म में श्री देवगन द्वारा वीर तानाजी मालुसरे का चरित्र अभिनीत किया गया है।
इतिहास के अनुसार सन्् 1670 ई0 में तानाजी ने सिंहगढ़ की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उन्होंने मुगलों से भीषण युद्ध करते हुए इस किले को हासिल कर लिया था। यद्यपि इस युद्ध में उन्हें वीरगति प्राप्त हुई थी। छत्रपति शिवाजी को जब उनकी वीरगति की सूचना मिली तो उन्होंने कहा था कि ‘गढ़ आला पण सिंह गेला’ (गढ़ तो जीता लेकिन सिंह नहीं रहा)।


---------

Post Top Ad