MP: सागर में घने कोहरे के कारण एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 4, 2020

MP: सागर में घने कोहरे के कारण एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत




  • राष्ट्रीय09:43 am शनिवार 4 जनवरी, 2020 सागर मध्यप्रदेश के सागर के ढाना स्थित हवाई पट्टी पर बीती रात एक प्रशिक्षु विमान के कोहरे के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत हो गई। चाइम्स एकेडमी के स्थानीय पदाधिकारी राहुल शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। एकेडमी के सूत्रों के मुताबिक एयरक्राफ्ट का मॉडल Cessna 172 है। इसका कॉकपिट शीशे का होता है और इसमें रात में उड़ान भरने की सुविधा होती है।  पुलिस सूत्रों के अनुसार ढाना हवाई पट्टी स्थित चाइम्स एविएशन एकेडमी का एक प्रशिक्षु विमान उड़ान भरने के बाद उतरते समय घने कोहरे के चलते दुर्घटनाग्रस्त होकर हवाई पट्टी के बगल में एक खेत पर गिर गया, जिसके चलते उसमें सवार दो प्रशिक्षु पायलट अशोक मकवाना और पियूष चंदेल गंभीर रुप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।बताया गया है कि विमान उडाने भरने के बाद घने कोहरे के चलते भटक गया और उसे हवाई पट्टी का रनवे दिखाई नहीं दिया। इसके चलते विमान हवाई पट्टी के नजदीक एक खेत में गिर गया। दुर्घटना में जहां दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई है, वहीं विमान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।




Post Top Ad