मोहनलालगंज लखनऊ  सरकार व प्रदेश सरकार की मनसा के विरूद्ध कार्य करने में महारत हासिल खंड विकास अधिकारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 3, 2020

मोहनलालगंज लखनऊ  सरकार व प्रदेश सरकार की मनसा के विरूद्ध कार्य करने में महारत हासिल खंड विकास अधिकारी

मोहनलालगंज लखनऊ 10,:20 pm  3 जनवरी 2020                           केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की मनसा के विरूद्ध कार्य करने में महारत हासिल खंड विकास अधिकारी वह उनके मातहत कर्मचारियों की कार्यशैली से आम जनता त्रस्त हैजानकारी के अनुसार लखनऊ के मोहनलालगंज विकास खंड कार्यालय की ग्राम सभा सिसेंडी मैं ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी तथा विकास खंड अधिकारी की मिलीभगत के चलते भ्रष्टाचार का बोलबाला मचा हुआ है जिसमें गांव के अंदर जाने वाले मार्ग पर जगह-जगह जानलेवा गड्ढे यहां के स्थानी अधिकारियों को नहीं दिख रहे हैं जिससे आए दिन गांव के लोग गंभीर रूप से चोटिल होकर घायल हो रहे हैं और विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं इसके अतिरिक्त पात्रों के अधिकारों पे डाका डालकर आ पात्रों को कमीशन लेकर कालोनिया देने के नाम पर अपनी जेब भरने का अधिकारियों द्वारा जोरदार तरीके से कार्य किया जा रहा है जिसे देखने के लिए सक्षम अधिकारी भी अपनी अपनी आंखें मूंदे हुए हैं आखिर ऐसी क्या घुट्टी पीला रखी है जो स्थानी ग्राम प्रधान व खंड विकास अधिकारी के भ्रष्टाचार को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं है इसके चलते प्रदेश सरकार की जबरदस्त किरकिरी हो रही है यही नहीं यहां तक कि स्थानी प्रधान ने अपने चाहतों एवं परिवारी जनों तथा रिश्तेदारों को रेवड़ी की तरह सुलभ शौचालय और तमाम तरह की सरकारी विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराया जा रहा है और यहां तक कि स्थानी प्रधान द्वारा घर पर गांव के सर्वजनिक घूर पर अपना निजी मकान तक बना डाला जिसकी खंड विकास अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक व्हाट्सएप फेसबुक के अतिरिक्त लिखित शिकायत तक की गई इसके बावजूद शासन व प्रशासन ने इस प्रधान के खिलाफ कार्रवाई तक करना तो दूर  इसकी जांच तक कराना मुनासिब नहीं समझा आखिर इस प्रधान वह खंड विकास अधिकारी मैं कौन सी ऐसी सरकार में पकड़ बना रखी है जिससे कोई भी अधिकारी इस मामले में हाथ डालने से कतरा रहा है जबकि केंद्र व प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जहां एक तरफ अपनी पीठ थपथपा रही है वहीं दूसरी तरफ स्थानीय अधिकारियों द्वारा लगातार लूट की मिसाइलें कायम की जा रही हैं जैसे कि राजीव गांधी सेवा केंद्र सिसेंडी में रंगाई पुताई का खर्च 184462 रुपए दिखाया गया और प्राथमिक विद्यालय सिसेंडी गेट का निर्माण ₹220275 का बजट पेश किया जा रहा है इससे भी इन अधिकारियों का पेट ना भरा तो गांव के इंडिया मार्क नल की मरम्मत में ₹19900 की दिहाड़ी दिखाई गई अब सोचने की बात यह है कि आखिर इंडिया मारका नल की मरम्मत वह प्राथमिक विद्यालय सिसेंडी गेट का निर्माण तथा राजीव गांधी सेवा केंद्र सिसेंडी रंगाई पुताई के खर्च में क्या लाखों रुपए खर्च हो सकता है या जांच का विषय है यह तो मात्र एक सिसेंडी गांव की बानगी मात्र है जबकि इस तरह की कमीशन बाजी समूचे विकास खंड कार्यालय की समस्त ग्राम सभाओं में भारी भरकम घोटाले पर घोटाला घोटाले पर घोटाला लगातार किया जा रहा है यदि इसकी निष्पक्ष उच्च अधिकारियों द्वारा गुप्त रूप से जांच कराई जाए तो बड़े से बड़े घोटालों का विकास खंड कार्यालय में पर्दाफाश हो सकता है स्थानीय सैकड़ों लोगों ने केंद्र व प्रदेश सरकार की मोहनलालगंज विकासखंड क्षेत्र की समस्त ग्राम सभाओं में मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत पत्र भेजकर जांच कराएं जाने की मांग की है


Post Top Ad