महिला को कैंसर था नहीं, डॉक्टरों ने झूठ बोलकर निकाल दिए बॉडी से अंग  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 4, 2020

महिला को कैंसर था नहीं, डॉक्टरों ने झूठ बोलकर निकाल दिए बॉडी से अंग 




  • अजब गज़ब02:59 pm शनिवार 4 जनवरी, 2020 लंदन मेडिकल जगत से जुड़ी ऐसी कई खबरें सामने आती रहती हैं जोकि इलाज के नाम पर हो रही लापरवाही को उजागर करती हैं। ऐसी ही एक खबर ब्रिटेन से है। यहां इलाज के चक्कर में एक महिला के दोनों ब्रेस्ट निकालने का मामला सामने आया है। महिला का नाम सारा बोयले है। सारा बोयले दो बच्चों की मां है और उसे डॉक्टरों ने कहा कि उसे कैंसर है। कैंसर के इलाज के नाम पर महिला की कीमोथेरेपी होती रही। महिला को कीमोथेरेपी के इंजेक्शन लगते रहे। 25 साल की रही महिला को डॉक्टरों ने कई राउंड कीमोथेरेपी की। कीमोथेरेपी के दौरान महिला के दोनों ब्रेस्ट तक निकाल लिए गए। इस बारे में रॉयल स्ट्रोक यूनिवर्सिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उनके टेस्ट को गलत समझा गया और गलत इलाज किया गया। सारा के लिए और तकलीफदेह बात ये थी कि उन्हें बताया गया कि अगर वह दोबारा अपने ब्रेस्ट पाने के लिए रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी कराती हैं तो इससे उन्हें कैंसर होने का खतरा पैदा हो सकता है। अब सारा हॉस्पिटल में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के इस्तेमाल की वकालत कर रही हैं। 




Post Top Ad