महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री ने राजकीय बालगृह (बालिका), मोतीनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 9, 2020

महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री ने राजकीय बालगृह (बालिका), मोतीनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया

महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री ने राजकीय बालगृह (बालिका), मोतीनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया’

 

’कर्नाटक स्थित रेमंड के सिल्वर स्पार्क प्रतिष्ठान में  जॉब इन ट्रेनिंग पर  जाने वाली 09 संवासिनियो को मंत्री   ने उनकी दैनिक उपयोग की सामग्री , कपड़े , ट्राली बैग, पेन डायरी भेंट की।’

’मंत्री ने संवासिनियो को दिए सुरक्षा के टिप्स’

संवासिनियो की शिक्षा , स्वास्थ्य , पोषण तथा प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को दिये निर्देश’

                                 लखनऊ 07:00 pm: बृहस्पतिवार 09 जनवरी 2020

   उत्तर प्रदेश की  महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह ने आज राजकीय बालगृह (बालिका), मोतीनगर, लखनऊ  का आकस्मिक निरीक्षण किया । संस्था में निरीक्षण के समय 38 संवासिनिया तथा एक शिशु उपस्थित पाये गये। संस्था से कर्नाटक,बंगलुरु  स्थित रेमंड के सिल्वर स्पार्क प्रतिष्ठान में प्रतिमाह  8500 रुपए की जॉब इन ट्रेनिंग पर तथा प्रशिक्षण उपरांत कम से कम  12 हजार रुपये प्रतिमाह की नौकरी के आश्वासन पर जाने वाली 09 संवासिनियो को मंत्री   ने उनकी दैनिक उपयोग की सामग्री , कपड़े , ट्राली बैग, पेन डायरी भेंट की।  मंत्री जी द्वारा संवासिनियो को सुरक्षा के टिप्स भी दिए गये।

        महिला कल्याण मंत्री ने निरीक्षण के समय उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि   समस्त संवासिनियो की शिक्षा , स्वास्थ्य , पोषण तथा प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दें।  निरीक्षण में  मंत्री ने संस्था की अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए उसे चुस्त दुरुस्त बनाए रखने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Post Top Ad