लखनऊ सघन मिशन इंद्रधनुष जनवरी चरण का शुभारंभ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 6, 2020

लखनऊ सघन मिशन इंद्रधनुष जनवरी चरण का शुभारंभ

लखनऊ 6:20 p.m.सोमवार 6 जनवरी 2020 को सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0जनवरी चरण का शुभारंभ डॉ आर के चौधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेडक्रॉस कैसरबाग में किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प्रतिरक्षण )डॉक्टर एम के सिंह ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 6 जनवरी से 16 जनवरी तक चलेगा  (बुधवार ,शनिवार और साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर) ।सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में 0से 2 वर्ष के बच्चो का टीकाकरण किसी कारण से नहीं हुआ है या टीकाकरण से छूट गए हैं  इस अभियान में टीकाकरण किया जाएगा इस अभियान में लखनऊ जिले के शहरी क्षेत्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माल, मोहनलालगंज,  गोसाईगंज  में लगभग 2056 सत्रों के माध्यम से  12994 बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा इस अवसर पर नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेड क्रॉस के अधीक्षक डॉक्टर रितेश ,जिला स्वास्थ्य  शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मनोरमा, डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।आज सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 जनवरी चरण के प्रथम दिन 2874 लक्ष्य के सापेक्ष लगभग 2705 बच्चों को टीकाकरण से आच्छादित किया गया।


Post Top Ad