*लखनऊ पल्स पोलियो अभियान जनवरी चरण का शुभारंभ*  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 19, 2020

*लखनऊ पल्स पोलियो अभियान जनवरी चरण का शुभारंभ* 

लखनऊ 4:55 p.m.रविवार 19 जनवरी 2020 महानिदेशक परिवार कल्याण  डॉक्टर बद्री विशाल एवं महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ ज्ञान प्रकाश द्वारा पल्स पोलियो अभियान  का शुभारंभ वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय लखनऊ से किया गया । महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ बद्री विशाल द्वारा बताया गया कि हमारा देश 2014 से  पोलियो मुक्त देश की श्रेणी में है फिर भी हमारे पड़ोसी देश अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो के केस पाये जा रहे हैं। इस कारण हमें सजग रहना चाहिए और इस अभियान के तहत प्रत्येक 0 से 5 साल तक के बच्चे को पोलियो की खुराक लेनी चाहिए । महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ ज्ञान प्रकाश ने कहा  की उत्तर प्रदेश में पोलियो का अंतिम केस 21 अप्रैल 2010 में पाया गया था। अथक प्रयासों से भारत को 27 मार्च 2014 को पोलियो उन्मुक्त देश का दर्जा प्राप्त हुआ। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ए पी चतुर्वेदी  द्वारा अवगत कराया गया कि पूरे प्रदेश में 0 से 5 वर्ष तक के लक्षित बच्चों की संख्या तीन करोड़ 40 लाख हैं पोलियो बूथों की संख्या 110000 घर-घर टीमों की संख्या 68 हजार मोबाइल टीमों की संख्या 1700 ट्रांजिट टीमों की संख्या 6500 सुपरवाइजरओं की संख्या 23000 वैक्सीनेटर की संख्या 330000 है।
  मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने  कहा कि भारत पोलियो मुक्त घोषित हो जाने के बाद भी पोलियो संक्रमित देशों विशेष रूप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान से पोलियो के पुनः संक्रमण प्रारंभ होने का हमारे देश में भी खतरा बना हुआ उन्होंने बताया कि 7 जनवरी 2020 तक पाकिस्तान में 128 और अफगानिस्तान में 28 केस निकल  चुके हैं इसलिए हमें विशेष रूप से सावधान रहने की आवश्यकता है .।इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों ने कुछ बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो  बूंद पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एम के सिंह द्वारा बताया गया कि लखनऊ जनपद में इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के लक्षित बच्चों की संख्या 7 लाख 52 हजार 634 है ।बूथों की संख्या 2783 घर-घर टीमों की संख्या 2002  मोबाइल टीमों की संख्या 136 ट्रांजिट टीमों की संख्या 234 सुपरवाइजर  की संख्या 567 वैक्सीनेटर की संख्या 6137 जो इस अभियान के तहत कार्य करेंगे ।इस कार्यक्रम मे वीरांगना अवंती बाई की  चिकित्सा अधिक्षिका  डॉक्टर लिली सिंह  एसीएमओ  डॉ आर वी सिंह डॉक्टर  सईद अहमद डॉ अनूप श्रीवास्तव डॉ एके दीक्षित जिला स्वास्थ शिक्षा एवं सूचना अधिकारि योगेश रघुवंशी डीपीएम सतीश यादव डब्ल्यूएचओ से डॉक्टर आशुतोष यूनिसेफ  एस एम नेट से कोऑर्डिनेटर सत्यवीर सिंह, डॉ संदीप शाही, एसएमओ डॉ सुरभि त्रिपाठी ,डीएमसी सौरभ अग्रवाल यूएनडीपी से डा.अहमद अब्बास आगा ,नीरज नागर ,महेश शर्मा भी उपस्थित थे।


Post Top Ad