लखनऊ  दिवंगत पत्रकारों की स्मृति संजोने के लिए प्रस्तावित पुस्तक का प्रकाशन सूचना विभाग कराएगा- अवनीश अवस्थी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 20, 2020

लखनऊ  दिवंगत पत्रकारों की स्मृति संजोने के लिए प्रस्तावित पुस्तक का प्रकाशन सूचना विभाग कराएगा- अवनीश अवस्थी

लखनऊ : 10:10 p.m. सोमवार20 जनवरी 2020।


राजधानी के पत्रकारों ने आज अपने दिवंगत साथी स्वर्गीय अरविंद शुक्ला को भावभीनी श्रद्धांजलि दी । सचिवालय एनेक्सी स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित शोक सभा में प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव गए एवं सूचना श्रीअवनीश अवस्थी  भी उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे ढाई सौ से ज्यादा पत्रकार मौजूद थे । इस मौके पर स्वर्गीय शुक्ला को नमन करते हुए अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने दिवंगत यशश्वी पत्रकारों की स्मृति को चिरस्थाई बनाने का सुझाव दिया जिसे
अपर मुख्य सचिव श्री अवस्थी ने सैद्धांतिक रूप से स्वीकार कर लिया है । श्री अवस्थी ने कहा कि सूचना विभाग के निर्माणाधीन अत्याधुनिक भवन में स्वर्गीय राजनाथ सिंह के नाम पर नई लाइब्रेरी होगी जिसमें अन्य प्रमुख दिवंगत पत्रकारों की स्मृति भी सहेजी, संजोई जाएगी । अपर मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दिवंगत और यशश्वी पत्रकारों पर प्रस्तावित पुस्तकों का प्रकाशन सूचना विभाग कराएगा ।
श्रद्धांजलि सभा में सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय शुक्ला के सरल व्यवहार, विलक्षण व्यक्तित्व और कृतित्व को याद कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की ।अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना श्रीअवनीश अवस्थी के साथ  अध्यक्ष उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति श्रीहेमंत तिवारी ,  वरिष्ठ पत्रकार श्रीज्ञानेंद्र शर्मा ,  श्रीशिव शंकर गोस्वामी, श्रीप्रदीप कपूर, श्रीविजय शंकर पंकज , श्रीअजय कुमार , श्रीप्रमोद गोस्वामी, प्रद्युम्न तिवारी,  भास्कर दुबे, देवकीनंदन मिश्र , श्रीराजेश शुक्ला , सुमन गुप्ता टीबी सिंह , अजय श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष , संवाददाता समिति ,  आलोक त्रिपाठी, जुबेर अहमद , शाश्वत तिवारी  और  विश्व संवाद केंद्र से दिवाकर अवस्थी ने स्वर्गीय शुक्ला के प्रति अपने भाव व्यक्त किए ।


Post Top Ad