लखनऊ अपने मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के  चेहरों पराई खुशी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 19, 2020

लखनऊ अपने मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के  चेहरों पराई खुशी


लखनऊ 8:30 p.m.रविवार 19जनवरी 2020    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जनता के कीमती मोबाइल चोरी/गुम हो जाते हैं उन मोबाइल को सर्विलांस के माध्यम से खोजने/बरामद करने में उपनिरीक्षक सुश्री अनुपम पौल द्वारा बड़ी लगन/अथक परिश्रम का ही परिणाम है इस बार भी सुश्री अनुपमा पॉल को आवेदकों के कीमती मोबाइल से खोजने बरामद करने की जिम्मेदारी दी गई तत्पश्चात इनके द्वारा श्रीमान पुलिस उप आयुक्त उत्तरी लखनऊ श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी जी एवं अपर पुलिस उपायुक्त नगर लखनऊ श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में 81 अदद मोबाइल जिसकी कुल कीमत लगभग 24 लाख रुपए बताई जाती है बरामद किए गए जोकि लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों में नोएडा, बरेली, अंबेडकरनगर, लखीमपुर, प्रतापगढ़, इटावा, सीतापुर, हरदोई, आजमगढ़, बाराबंकी, उन्नाव आदि से बरामद किए गए बरामद बेशकीमती मोबाइल सेट उपरोक्त श्रीमान पुलिस उपायुक्त उतरी लखनऊ श्री सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी जी एवं अपर पुलिस उपायुक्त नगर उत्तरी लखनऊ श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 19.1.20 को उनके स्वामियों को वितरित किया गया मोबाइल वितरण के समय मोबाइल स्वामियों द्वारा अपने-अपने महंगे महंगे मोबाइल वापस पाकर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त किया  तथा पुलिस की छवि जनता में एक बार फिर सेवा भाव के रूप में उजागर हुई




मोबाइल स्वामियों द्वारा उपनिरीक्षक सुश्री अनुपमा पॉल को उच्च अधिकारियों द्वारा उनके इस सराहनीय कार्य हेतु पुरस्कृत किए जाने के लिए अनुरोध किया गया तथा मोबाइल स्वामियों द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया।
रिि



Post Top Ad