लखनऊ 24 जनपदों में आगामी 16 जनवरी को राज्य महिला आयोग द्वारा की जायेगी जनसुनवाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 13, 2020

लखनऊ 24 जनपदों में आगामी 16 जनवरी को राज्य महिला आयोग द्वारा की जायेगी जनसुनवाई

लखनऊ: 7:25 p.m.सोमवार13 जनवरी, 2020

प्रदेश के 24 जनपदों में आगामी 16 जनवरी को राज्य महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई की जाएगी। इस संबंध में सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा संबंधित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज दिया गया है।

 आगामी 16 जनवरी को पूर्वाहन 11ः00 बजे से होने वाली यह महिला जनसुनवाई जनपद सहारनपुर, फतेहपुर, हाथरस, अयोध्या, शाहजहांपुर, सीतापुर, महाराजगंज, मुजफ्फरनगर, गाजीपुर, बिजनौर, कासगंज, अलीगढ़, ललितपुर, बदायूं, सोनभद्र, प्रतापगढ़, गोंडा, कुशीनगर, कन्नौज, एटा, चित्रकूट, पीलीभीत, जालौन, मऊ, में आयोजित होगी। इन जनपदों में आयोग द्वारा महिला जनसुनवाई हेतु सदस्य नामित कर दिए गए हैं।

जारी पत्र में संबंधित व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया है कि वे अपने जनपद में महिला थानाध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारियों को उल्लिखित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें। साथ ही जनपद की विगत माह तक महिला उत्पीड़न से संबंधित घटनाओं की विस्तृत आख्या, कृत कार्यवाही की अद्यतन स्थिति एवं विगत जनसुनवाई में आयोग सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत प्रश्न पत्रों पर कृत कार्यवाई की आख्या अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करें। इसके अतिरिक्त महिला जनसुनवाई हेतु नियमानुसार पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Post Top Ad