कोहरे का सितम: दिल्ली में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम, 22 ट्रेनों सहित 30 फ्लाइट्स प्रभावित  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 22, 2020

कोहरे का सितम: दिल्ली में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम, 22 ट्रेनों सहित 30 फ्लाइट्स प्रभावित 



मुख्य समाचार


दिल्ली09:38 am बुधवार 22 जनवरी, 2020 नई दिल्‍ली देश की राजधानी और आसपास के इलाकों में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है जिसकी वजह से दिल्‍ली और NCR के इलाके में फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। बुधवार सुबह को दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कई इलाकों में दृश्‍यता बेहद कम हो गया है।विजिबिलिटी में कमी आने के कारण ट्रेन के साथ हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, 22 ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। वहीं, 30 उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। जानकारी के मुताबिक, पांच उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा है। वहीं, विभिन्‍न एयरलाइंस कंपनियों ने खारब मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। फिलहाल एयरपोर्ट की रनवे की विजिबिलिटी 150 मीटर दर्ज की गई है। बता दें, पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से भी दिल्ली एनसीआर में काफी ठंड बढ़ी है। इस ठंड में देश के जवान गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटे हैं। इससे पहले शनिवार सुबह 8 बजे दिल्ली का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा। पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी की वजह से दिल्ली सहित मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है।पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में कोहरा देखने को मिला और वायु गुणवत्ता इस दौरान 'खराब' श्रेणी में रही। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग ने कम गतिविधियों के लिए लोगों को सुझाव देते हुए कहा कि खराब स्वास्थ्य वाले लोग थका देने वाले काम से बचें और सतर्क रहें।






 




Post Top Ad