कल बच्चों की क्लास लेंगे मोदी सर, परीक्षा में तनाव दूर करने के देंगे Tips  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, January 19, 2020

कल बच्चों की क्लास लेंगे मोदी सर, परीक्षा में तनाव दूर करने के देंगे Tips 



08:30 pm रविवार 19 जनवरी, 2020 नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को परीक्षा को लेकर छात्रों में व्याप्त तनाव को दूर करने के उद्देश्य से ‘परीक्षा पर चर्चा 2020’ के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत कर टिप्स देंगे। मोदी का छात्रों के साथ चर्चा का आयोजन यहां तालकटोरा स्टेडियम में ग्यारह बजे से होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री चुनिन्दा छात्र-छात्राओं के प्रश्नों का उत्तर देंगे और उनसे बातचीत करेंगे ताकि उनके तनाव को कम किया जा सके।




छात्र-छात्राओं ,शिक्षकों और अभिभावकों में इस कार्यक्रम को लेकर न केवल उत्साह और जोश देखा जा रहा है बल्कि उन्हें मोदी से कुछ ऐसे सलाह (टिप्स) मिलेंगे जिससे वे हल्के फुल्के माहौल में परीक्षा दे सकेंगे और उसके बेहतर परिणाम भी होंगे। मोदी ने पहली बार फरवरी 2018 और दूसरी बार जनवरी 2019 में ‘परीक्षा पर चर्चा’ में हिस्सा लिया था। ये दोनों कार्यक्रम दिल्ली में हुए थे।
 अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम पूर्वाह्न करीब 11 बजे आरंभ होगा और ‘यूट्यूब’ पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उन छात्रों का चयन किया है जो पांच विषयों पर उनके द्वारा प्रस्तुत निबंधों के आधार पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछेंगे। एचआरडी मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वे इस अनूठे कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री से मूल्यवान सुझाव मिलने को लेकर भी उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि छात्र तनावमुक्त होकर परीक्षाएं दें ताकि दीर्घकाल में बेहतर परिणाम सुनिश्चित हो सकें।
 



 




Post Top Ad