कैंपेन सॉन्ग में AAP ने दिखाया मनोज तिवारी का Video, भड़की बीजेपी ने मांगा 500 करोड़ का हर्जाना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 13, 2020

कैंपेन सॉन्ग में AAP ने दिखाया मनोज तिवारी का Video, भड़की बीजेपी ने मांगा 500 करोड़ का हर्जाना




  • दिल्ली09:37 am सोमवार 13 जनवरी, 2020 नई दिल्ली  आम आदमी पार्टी (AAP) के एक वीडियो ट्वीट के बाद दिल्ली भाजपा ने रविवार को चुनाव आयोग से शिकायत की और आम आदमी पार्टी को एक मानहानि नोटिस भेजकर 500 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है । दरअसल, आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के प्रचार गीत की धुन पर डांस करते दिखाए गए। 







#LageRahoKejriwal song is so good even sir @ManojTiwariMP is also dancing on it. pic.twitter.com/Ye3077PMK4



— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2020यह वीडियो तिवारी के भोजपुरी एलबम का संपादित संस्करण प्रतीत होता है जिसमें 'लगे रहो केजरीवाल' गाना बज रहा है। मनोज तिवारी ने कहा, 'आम आदमी पार्टी को चुनावों के लिए अपने थीम सांग के वास्ते मेरे वीडियो का इस्तेमाल का अधिकार किसने दिया।' मनोज तिवारी ने कहा कि वीडियो के बारे में चुनाव आयोग को शिकायत की गयी है और मानहानि और बौद्धिक संपदा अधिकार के उल्लंघन के लिए हर्जाने के तौर पर 500 करोड़ रुपये की मांग की गई है। भाजपा नेता नीलकांत बक्शी ने कहा कि आप के प्रचार अभियान में तिवारी के चेहरे का इस्तेमाल दिखाता है कि वह केजरीवाल से ज्यादा लोकप्रिय हैं ।आम आदमी पार्टी से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है। गौरतलब है कि 8 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और 11 फरवरी को नतीजे सामने आएंगे। 





Post Top Ad