जनरल सुलेमानी को श्रद्धांजलि देने जनाजे में उमड़े लाखों ईरानी, भगदड़ मचने से 35 की मौत  - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 7, 2020

जनरल सुलेमानी को श्रद्धांजलि देने जनाजे में उमड़े लाखों ईरानी, भगदड़ मचने से 35 की मौत 




  • मुख्य समाचार

  • अंतर्राष्ट्रीय04:05 pm मंगलवार  7 जनवरी, 2020 कमरान/तेहरान अमेरिका के ड्रोन राकेट हमले में पिछले हफ्ते मारे गए इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के कुद्स बल के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी की मंगलवार को करमान में अंतिम यात्रा के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 35 लोग मारे गए और 48 अन्य घायल हो गए।ईरानी सरकारी टेलीविजन ने बताया कि अंतिम यात्रा में लाखों लोग शामिल थे। तेहरान में 10 लाख लोग अपने नेता को अंतिम विदाई देने के लिए एकत्र हुए थे। अमेरिकी हमले में मारे गए ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए तेहरान में भी लाखों लोग एकत्रित हुए थे। इनमें देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई भी थे। जनरल सुलेमानी को बीते सप्ताह अमेरिका ने बगदाद में मार गिराया था। श्रद्धांजलि यात्रा के दौरान लोग जनाजे के साथ-साथ सुलेमानी की तस्वीरें, ईरानी झंडा और बैनर व अमेरिका के खिलाफ लिखे नारे लिए हुए थे।  उधर, ईरान की प्रसिद्ध मस्जिद-ए-कुम पर लाल झंडा लगा दिया गया है। लाल झंडा खुद ईरानी सरकार ने लगाया है। इस मस्जिद में लाल झंडा फहराने का मतलब है ऐलान-ए-जंग. यानी इस झंडे को फहरा कर ईरान ने एक तरह से अमेरिका के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। ईरान ने ये क़दम अमेरिकी हमले में मारे गए ईरान के मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए उठाया है। अब पूरी दुनिया की निगाह इस बात पर है कि ईरान आगे क्या करेगा? वहीं ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ को अमेरिका ने वीजा देने से मना कर दिया है। उन्हें न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए जाना था।




Post Top Ad