जनपद गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि  उद्यान के निर्माण कार्य से सम्बन्धित प्रायोजना प्रस्ताव मंजूर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 7, 2020

जनपद गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि  उद्यान के निर्माण कार्य से सम्बन्धित प्रायोजना प्रस्ताव मंजूर

लखनऊ 6:35 p.m. मंगलवार 7 जनवरी 2020

मंत्रिपरिषद ने शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान, गोरखपुर हेतु अनुमोदित सम्पूर्ण प्रायोजना प्रस्ताव 23436.62 लाख रुपए $ (जी0एस0टी0 नियमानुसार वास्तविकता के आधार पर देय) को मंजूरी प्रदान कर दी है।
ज्ञातव्य है कि दिनांक 09 नवम्बर, 2019 को हुई व्यय वित्त समिति की बैठक में प्रायोजना की तृतीय पुनरीक्षित लागत 23436.62 लाख रुपए $ (जी0एस0टी0 नियमानुसार वास्तविकता के आधार पर देय) को अनुमोदित करते हुए निर्देश दिए गए कि प्रायोजना प्रस्ताव में कतिपय उच्च विशिष्टियों का प्राविधान किया गया है, जो लोक निर्माण विभाग की विशिष्टियों से उच्च है। साथ ही, प्रायोजना की लागत 200 करोड़ रुपये से अधिक है। अतः सम्पूर्ण प्रायोजना पर मंत्रिपरिषद का अनुदान प्राप्त किया जाए।
प्राणि उद्यानों की स्थापना का उद्देश्य वन्य जीवों का संरक्षण एवं संवर्द्धन किया जाना है। उत्तर प्रदेश में दो प्राणि उद्यान क्रमशः लखनऊ एवं कानपुर में स्थापित है। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान, गोरखपुर लगभग 121.34 एकड़ क्षेत्रफल में प्रस्तावित है।
इस प्राणि उद्यान की स्थापना होने से देश-प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न होगी तथा जनपद गोरखपुर की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन क्षेत्र में पहचान स्थापित होगी। पर्यटकों का आवागमन बढ़ने से क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे तथा इस क्षेत्र का पर्यटक स्थल के रूप में विकास होगा।

 


Post Top Ad