जनपद एटा के नवीन राजकीय मेडिकल कालेज को दो लाइन से जोड़ने के लिए रु0 03 करोड़ 41 लाख स्वीकृत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 18, 2020

जनपद एटा के नवीन राजकीय मेडिकल कालेज को दो लाइन से जोड़ने के लिए रु0 03 करोड़ 41 लाख स्वीकृत

  लखनऊ 2 55 p.m.शनिवार 18 जनवरी 2020  
  जनपद एटा के नवीन राजकीय मेडिकल कॉलेज को दो लाइन से जोड़े जाने हेतु 03 करोड़ 41लाख रुपए की धनराशि की गई  अवमुक्त । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में जनपद एटा में नवीन राजकीय मेडिकल कॉलेज को दो लेन से जोड़े जाने हेतु हिंदुस्तान लीवर सरोनी मारहरा मार्ग के कि०मी० 1ए2ए3ए4 के चौड़ीकरण कार्य की आंकलित लागत 6 करोड़ 82 लाख 84 हजार रूपये  की वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चालू वित्त वर्ष में लागत के सापेक्ष 03 करोड़ 41लाख रुपए की धनराशि अवमुक्त की गई है । इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग .11 द्वारा जारी कर दिया गया है ।                        उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि  स्वीकृत धनराशि का व्यय वित्तीय हस्त पुस्तिका के सुसंगत प्राविधानोंएव समय.समय पर शासन द्वारा निर्गत शासनादेशों के अनुरूप किया जाए तथा कार्य की विशिष्टियोंएमानक व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए।


Post Top Ad