जलशक्ति मंत्री ने कानपुर में गंगा यात्रा कार्यक्रम की समीक्षा की - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 28, 2020

जलशक्ति मंत्री ने कानपुर में गंगा यात्रा कार्यक्रम की समीक्षा की

लखनऊः 8:55 p.m. मंगलवार28 जनवरी, 2020

जलशक्ति मंन्त्री उत्तर प्रदेश डॉ महेंद्र सिंह ने आज कानपुर के ब्ै। मीटिंग हॉल में ’गंगा यात्रा’ की समीक्षा की। समीक्षा के पश्चात उन्होंने गंगा बैराज स्थित कार्यक्रम स्थल ’निशात पार्क’  एवं अटल घाट का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि        अटल घाट पर गंगा पूजन व गंगा आरती का आयोजन किया जाएगा। गंगा बैराज स्थित निशात पार्क में जनसभा होगी।

समीक्षा बैठक में मा0 मंन्त्री ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि  मा0 प्रधान मंत्री जी की प्रेरणा से गंगा यात्रा निकल रही है। इस यात्रा का उद्देश्य गंगा नदी को स्वच्छ ‘निर्मल/अविरल बनाने के साथ-साथ आस्था व अध्यात्म को ’अर्थ’ से जोड़ना इस यात्रा का उद्देश्य है। उत्तर प्रदेश में 1140 किलोमीटर गंगा बहती है। गंगा किनारे स्थित 1038 ग्राम पंचायतों की कार्य योजना बन चुकी है। उन्होंने कहा कि बिजनौर तथा बलिया से चलकर दोनों यात्राएं 1238 किमी0 रोड मार्ग से तथा 150 किमी जलमार्ग से यात्रा तय करते हुए05 दिन बाद कानपुर नगर में 31 जनवरी में अटल घाटध्बैराज में समापम होगा। बिजनौर से आने वाली गंगा यात्रा 30 जनवरी को बिठूर के घाट पर आयोजित आरती में सम्मिलित होगी। 30 जनवरी को भारत सरकार के मा0 मंन्त्री श्री बाबुल सुप्रियो बिठूर में गंगा यात्रा के कार्य क्रम में शामिल होंगे। 

जलशक्ति मंन्त्री ने कहा कि आज मा0 प्रधान मंत्री जी की  मां गंगा के उद्धार में भगीरत जैसी भूमिका है। जलशक्ति मंन्त्री ने बताया कि 12 बजे गंगा पूजनध्गंगा आरती का कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात जन सभा होगी। सभी कार्यक्रम 2.30 बजे से 03 बजे तक अवश्य हों जाय। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि जन सभा स्थल पर आस्था व विस्वास तथा गंगा जी बारे में सीखने वाले छात्र आदि सम्मिलित हों। ध्वनि प्रसारण से बहुत दूर तक सुनाई पड़ने वाली व्यवस्था जन सभा स्थल से की जाएगी। कई स्म्क् स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर मेयर श्रीमती प्रमिला पांडेय,मा0 मंन्त्री श्रीमती नीलिमा कटियार, विधायक गण, ।क्ळ श्री जयनारायण सिंह, मंडलायुक्त सुधीर एम बोबडे, जनपद कानपुर नगर, उन्नाव, कानपुर देहात के जिलाधिकारी, ैच्च्ध्क्प्ळ कानपुर सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

Post Top Ad